जींस को कहें Bye! मॉर्डन और ट्रेंडी लुक के लिए महिलाएं इन 5 तरह के स्टाइलिश बॉटम वियर को करें वार्डरोब में शामिल
फैशन की कोई खास परिभाषा नहीं है. अगर बात महिलाओं की करें, तो वह एथनिक से लेकर वेस्टर्न हर आउटफिट अवेलेबल हैं. वह एक की तरह की ड्रेस जैसे कि साड़ी को कई अलग-अलग तरह से स्टाइल कर सकती हैं. उसके साथ वही अलग ब्लाउज या उसके कैरी कई तरह से कर सकती हैं, जिससे की उनका लुक दूसरी बार में बिल्कुल डिफरेंट दिखता है. ऐसे ही बॉटम वियर के साथ भी है. लॉन्ग या शोर्ट कुर्ती और कई तरह की टॉप्स के साथ अलग-अलग तरह के बॉटम वियर पहने जाते हैं. जिससे लुक को निखारने में मदद मिले.
महिलाओं के लिए कई तरह से बॉटम वियर उपलब्ध हैं. इनमें से कुछ ऐसे हैं, जो हर महिला की अलमारी में जरूर होने चाहिए. जो कंफर्टेबल होने के साथ ही स्टाइलिश लुक के लिए परफेक्ट रहते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 5 बॉटम वियर के बारे में जिन्हें आप भी अपनी अलमारी का हिस्सा बना सकती हैं.