Breaking News in Hindi

जया बच्चन ने सरेआम खोला राज़! अमिताभ बच्चन की इस आदत से रहती हैं बेहद परेशान, बिग बी नहीं दे पाए जवाब

Amitabh Bachchan: 83 साल के अमिताभ बच्चन लगातार अपने चाहने वालों के लिए काम किए जा रहे हैं. फिर चाहे वह फिल्में हों या फिर KBC. हमेशा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहे बिग बी से जुड़े कई किस्से आज भी बेहद मशहूर हैं. उनकी प्रेम कहानी से लेकर उनके बड़े-बड़े अवॉर्ड जीतने तक का सफर बेहद खास है. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि पत्नी जया बच्चन को अपने पति अमिताभ से हमेशा एक शिकायत रहती है, जिसका खुलासा उन्होंने सरेआम किया था और खुद महानायक अपना बचाव भी नहीं कर पाए थे.

अमिताभ और जया ने साथ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. लेकिन जया ने कभी भी अपने पति का साथ नहीं छोड़ा. वह हमेशा अपने रिश्ते और अपने पति के साथ खड़ी हुई हुई नजर आईं. लेकिन बिग बी से बेहद प्यार करने के बाद भी दिग्गज अभिनेत्री उनकी एक आदत से बेहद तंग हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर जया बच्चन की शिकायत क्या है?

जब जया ने सरेआम की पति की शिकायत

दरअसल अमिताभ के मशहूर टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के एक पुराने शो में जया वीडियो कॉल के जरिए जुड़ी थीं. उस एपिसोड में उनकी बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नवेली नंदा स्पेशल गेस्ट के तौर पर मंच पर पहुंची थीं. ये एपिसोड फुल फैमली वाइव देता हुआ नजर आया. माहौल पूरी तरह से पारिवारिक बन चुका था, जहां जया ने वहां मौजूद जनता के सामने अपनी एक शिकायत पेश की.

जया ने कहा, ‘दर्शकों मैं आपको बताऊं, इनके पास 2 नहीं, इनके पास कुछ 5-7 फोन हैं… आप इनको फोन करिए, ये कभी फोन उठाते नहीं. और उसके बाद कोई ऐसी बात हो जाए जो गंभीर हो, फिर उलटा चोर कोतवाल को डांटे… ‘हमको फोन नहीं किया, इतना कांड हो गया घर में, हमको बताते नहीं हो तुम लोग’, अरे बताएं कैसे भाई!’

4 घंटे बाद अमिताभ ने किया था रिप्लाई

इस दौरान नव्या अपनी नानी के सपोर्ट में बात करती हुई नजर आती हैं. उन्होंने एक किस्सा बताया कि नानी फ्लाइट ले रही थीं, उन्होंने ये मैसेज ग्रुप में किया था कि वह फ्लाइट ले रही हैं. सबने रिप्लाई किया सेफ फ्लाइट. लैंड हो गई फ्लाइट, हमने कहा ‘वेलकम होम.’ वो घर पहुंच गईं, खाना खा रही हैं. आपका रिप्लाई 4 घंटे बाद आया- ‘ओके जया सेफ फ्लाइट.’ वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे. हालांकि इस बीच अमिताभ ने सफाई पेश करने की कोशिश की, लेकिन अपनी बेटी और पत्नी के आगे उनकी एक नहीं चली.