Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
कातिल पत्नी या कोई और? बरेली पुलिस के सवालों में उलझी 'कातिल' हसीना, बयानों ने खोल दी पोल ISRO का मिशन अन्वेषा संकट में: लॉन्चिंग के बाद भटका PSLV-C62, रॉकेट को फिर से कंट्रोल करने की जंग शु... भूल गए पद की गरिमा: बार डांसर के साथ SDM का 'नंगा नाच', नोट उड़ाते साहब का वीडियो देख शर्मसार हुआ प्... आसमान में 'डिप्लोमेसी' की उड़ान: अहमदाबाद काइट फेस्टिवल में PM मोदी और जर्मन चांसलर ने एक साथ थामी डो... गुजरात के सामर्थ्य से आत्मनिर्भर बनेगा भारत! PM मोदी ने राजकोट से दुनिया को दिया निवेश का न्योता भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार

आयोग ने कांग्रेस नेता को नोटिस जारी किया

अमित मालवीय के आरोपों पर पवन खेडा का जवाबी हमला

राष्ट्रीय खबर

नईदिल्लीः कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा एक से ज़्यादा वोटर आईडी कार्ड रखने के विवाद में घिर गए हैं। दिल्ली चुनाव आयोग ने उन्हें दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय वोटर आईडी कार्ड रखने के आरोप में नोटिस जारी किया है और जवाब मांगा है। उन्हें 8 सितंबर को आयोग के दफ्तर में पेश होने को कहा गया है।

भाजपा प्रवक्ता अमित मालवीय ने कांग्रेस पर वोट चोरी का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि पवन खेड़ा के पास दो सक्रिय एपिक नंबर (इलेक्ट्रॉनिक फोटो पहचान पत्र) हैं, जो चुनावी कानूनों का उल्लंघन है। मालवीय ने कहा कि चुनाव आयोग को इस मामले की जांच करनी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस को क्विंटेसेंशियल वोट चोर करार देते हुए राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। मालवीय ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस के कई नेता चुनावी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, और सोनिया गांधी ने भी भारतीय नागरिक बनने से पहले ही वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया था।

मालवीय ने सोशल मीडिया पर पवन खेड़ा के दोनों वोटर आईडी नंबरों की जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव आयोग की ज़िम्मेदारी है कि वह जांच करे कि खेड़ा ने दो सक्रिय एपिक नंबर कैसे प्राप्त किए और क्या उन्होंने एक से ज़्यादा बार वोट डाला है।

पवन खेड़ा ने इन आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह वही बात है जो कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग के कामकाज को लेकर लगातार उठा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं और चुनाव आयोग दोनों के पास ऐसे नामों की सूची है, लेकिन कांग्रेस को यह सूची कभी नहीं दी जाती।

खेड़ा ने चुनाव आयोग से सवाल पूछा कि जब वे 2016 में पुरानी जगह से अपना नाम कटवा चुके हैं, तो उनका नाम अभी भी वहां क्यों है। उन्होंने कहा कि वे जानना चाहते हैं कि उनकी जगह नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कौन वोट डाल रहा है और उसकी सीसीटीवी फुटेज जारी की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में ऐसे हज़ारों नाम हैं, जिनका दुरुपयोग किया जा रहा है, और यही वजह है कि कांग्रेस एसआईआर का विरोध कर रही है।