एसटीएफ की जिम्मेदारी कुंदन कृष्ण को ही मिली
-
राष्ट्रीय खबर का आकलन पूरी तरह सही
-
बदले गए एसटीएफ के एडीजी अमित राज
-
बेगूसराय के डीआईजी बने आशीष भारती
दीपक नौरंगी
पटनाः बिहार में करीब 62 आईपीएस का तबादला सरकार ने 28 दिसंबर को देर शाम कर दिया। लगातार कई सालों से राष्ट्रीय खबर का आकलन सच साबित हो रहा है। सबसे पहले हमारे समाचार का आकलन यह सच साबित हुआ था कि 1990 बैच आईपीएस राजविंदर सिंह भट्टी को ही बिहार का नया डीजीपी बनाया गया था।
फिर कई महीनो पहले से ही राष्ट्रीय खबर ने यह आंकड़ा लगाया कि सीआईएसएफ के वह डीजी पद पर उनकी तैनाती होगी। यह आकलन भी साथ साबित हुआ हाल फिलहाल कुछ महीना पहले की 1994 बैच के आईपीएस कुंदन कृष्णन साहब केंद्र से लौटेंगे सरकार उन्हें एडीजी हेड क्वार्टर के साथ-साथ एडीजी एसटीएफ की अतिरिक्त जिम्मेदारी देगी।
देखें इससे संबंधित वीडियो
यह दोनों समाचार अलग-अलग तारीख में सच साबित हुए। बिहार राज्य सरकार ने कुल मिलाकर 62 आईपीएस पदाधिकारी का तबादला किया है। आने वाले कुछ महीनो के बाद विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए और बड़े पैमाने पर आईएएस रैंक और आईपीएस रैंक के पदाधिकारी का तबादले होने की पूरी संभावना है।
फिलहाल बिहार पुलिस मुख्यालय में प्रभावशाली आईपीएस माने जा रहे हैं एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन साहब जी ने जिनको सरकार ने अतिरिक्त जिम्मेदारी एसटीएफ एडीजी के पद की भी दे दी है मात्र कुछ महीनो में ही एडीजी एसटीएफ अमित राज को उनके पद से सरकार ने हटा दिया। सरकार ने उन्हें एडीजी सुरक्षा की नई जिम्मेदारी दी है।
एडीजी सुरक्षा में आईजी शालीन साहब को भी तैनात किया गया है। पूर्णिया में तैनात आईजी राकेश राठी को भी सरकार ने उनके पद से उनको बदलते हुए पुलिस आईजी तकनीकी सेवा संचार विभाग के साथ अतिरिक्त प्रभार आर्थिक अपराध इकाई का दिया है। पूर्णिया में नए डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल बनाए गए।
2002 बैच आईपीएस राकेश राठी की पूर्णिया रेंज में आईजी के पद पर सरकार ने तैनाती की थी। दरभंगा आईजी राजेश कुमार को सरकार ने बदलते हुए वहां डीआईजी डॉ स्वप्ना गौतम मेश्राम सरकार ने नई जिम्मेदारी दी है। डीआईजी बाबूराम को मुजफ्फरपुर रेंज से बदलते हुए वहां चंदन कुशवाहा को सरकार ने नई जिम्मेदारी दी है
भागलपुर सीनियर एसपी में हृदयकांत की तैनाती की गई है। भागलपुर सीनियर एसपी आनंद कुमार को गया का सीनियर एसपी बनाया गया है। इस तरह विवेक कुमार को आईजी में प्रमोशन मिलने के बाद भागलपुर में ही आईजी के पद पर तैनात कर दिया गया है। खगड़िया एसपी चंदन कुशवाहा को प्रमोशन देते हुए मुजफ्फरपुर रेंज का डीआईजी बनाया है।
इस तरह राकेश कुमार मुजफ्फरपुर एसपी को भी प्रमोशन के बाद मुंगेर का नया डीआईजी बनाया है। इस तरह बांका के एसपी डॉक्टर सत्प्रकाश को प्रमोशन देने के बाद शाहबाद का डीआईजी बनाया गया है। भागलपुर सीनियर एसपी रहे आशीष भारती की कार्यशाली बेहतर रही उन्हें सरकार ने भागलपुर के बाद रोहतास भेजा था।
रोहतास के बाद उन्हें गया का सीनियर एसपी बनाया और प्रमोशन होने के बाद सरकार ने उन्हें बेगूसराय डीआईजी की नई जिम्मेदारी दी है। भागलपुर अंग्रेज के जमाने का पुराना कमिश्नरी रहा है कई वर्षों पूर्व यहां आईजी की तैनाती हुआ करती थी कुछ वर्षों से सरकार यहां डीआईजी रैंक के पदाधिकारी के तैनाती कर रही थी।