Breaking News in Hindi

मरांडी ने साबित की संगठन की शक्ति

  • साहिबगंज से शुरु हुई थी यात्रा

  • जेपी नड्डा ने उनका समर्थन किया

  • अभी मरांडी का ही फरमान चलेगा राज्य में

राष्ट्रीय खबर

रांचीः हरमू मैदान में आयोजित भाजपा की रैली में प्रदेश भर के नेता और कार्यकर्ता जुटे। इस भीड़ की वजह से कई सड़कों पर लंबी जाम भी लगी। इसके बीच ही खास तौर पर टिकट की चाह रखने वाले नेता अपने समर्थकों के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ साथ प्रदेश के दूसरे नेताओं के सामने अपना चेहरा चमकाने में जुटे रहे।

दूसरी तरफ निरंतर पूरे राज्य की यात्रा कर रहे बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि संगठन के मामले में उनका भाजपा में कोई जोड़ नहीं है। दरअसल राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री श्री मरांडी ने साहिबगंज से अपनी संकल्प यात्रा की शुरुआत की थी। इस दौरान वह राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों से गुजरे और वहां स्थानीय जनता से सीधी बातचीत की। इस यात्रा के जरिए उन्होंने पार्टी के अंदर की गुटबाजी को कम करने तथा कार्यकर्ताओं को नये सिरे से सक्रिय करने का काम किया। हरमू की जनसभा में उमड़ी भीड़ ने यह साबित कर दिया कि श्री मरांडी की यह कोशिश कामयाब हुई है। अपनी इस यात्रा के दौरान हर स्थान पर श्री मरांडी ने वर्तमान हेमंत सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये।

इस यात्रा के समापन समारोह में भाग लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी इन आरोपों पर अपनी तरफ से मुहर लगा दी। प्रदेश भाजपा की संकल्प यात्रा के समापन समारोह में भाग लेने रांची पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हेमंत सरकार पर आक्रामक रहे। उन्होंनेकहा झारखंड में जमीन, माइनिंग जिधर देखिए लूट मची है।

भोले भाले आदिवासियों को प्रलोभन देकर सत्ता में आई हेमंत सरकार ने इसी समाज को ठगने का काम किया। आदिवासियों का अगर किसी सरकार ने सर्वाधिक अहित किया तो वह हेमंत सरकार ने ही किया। हेमंत सोरेन को कठघरे में खड़ा करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि हेमंत सोरेन के शासन के दौरान राज्य में धर्मांतरण और तुष्टिकरण को खूब प्रोत्साहन मिला।

आदिवासी समाज से आने वाले बाबूलाल मरांडी ने भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद जनता से संवाद के लिए संकल्प यात्रा निकाली थी। इस क्रम में उन्होंने तूफानी यात्रा करते हुए सभी विधानसभा क्षेत्रों में सभाएं की जिसमे निशाने पर हेमंत सोरेन और उनकी सरकार रही। उसी के समापन पर रांची में सभा आयोजित की गई थी।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने सभा में लोगों से कहा कि अगले चुनाव में इस सरकार को पराजित करने का संकल्प लें। संकल्प यात्रा में बाबूलाल की सभाओं को जनता का समर्थन इसी तरह का संदेश दे रहे हैं। राज्य सरकार सीबीआई और ईडी से कन्नी काटने में लगी है, बचने का प्रयास करती है। गठबंधन के नेता सिर्फ अपना हित साधने में लगे हैं इसलिए ईडी, सीबीआई से परेशान रहते हैं। केंद्रीय एजेंसियां गलत होतीं तो ये अदालत का दरवाजा खटखटाते।

जमीन हड़पने को लेकर तो खुद हेमंत अपना और माता- पिता अपना नाम बदल देते हैं। सरकार तुष्टिकरण में लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने झारखंड के विकास केलिए कई कदम उठाए हैं, केंद्र से भरपूर मदद मिल रही है। वर्ष 2014 तक झारखंड में मात्र 2402 किमी एन एच की सड़क थी जो चार सालों के बाद 7491 किमी गई। 1100 करोड़ की लागत से देवघर में एम्स तैयार हो गया।

रांची में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर काम हुआ है। आने वाले समय में वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन रांची का तैयार होगा। गोड्डा में कोच मेंटेनेंस का डिपो बना। मगर राज्य सरकार केंद्रीय मदद का सही इस्तेमाल नहीं कर पा रही। पीएम आवास योजना से लेकर गरीबों को अनाज की योजना में अनियमितता ही अनियमितता है।  कुल मिलाकर संकल्प यात्रा के मुद्दों का राष्ट्रीय अध्यक्ष समर्थन कर यह जता गये कि अभी प्रदेश भाजपा में बाबूलाल मरांडी का सिक्का ही चलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.