Breaking News in Hindi

आपसी सम्बन्धों को रणनीतिक भागीदारी का रूप देंगे: मोदी

  • दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता

  • कई क्षेत्रों में आपसी साझेदारी बढ़ायेंगे

  • यूक्रेन युद्ध का शांतिपूर्ण समाधान हो

एथेंस: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक-दिवसीय यूनान यात्रा के दौरान दोनों देशों ने द्विपक्षीय सम्बन्धों को रणनीतिक भागीदारी के स्तर पर ले जाने का निर्णय किया है और रक्षा, उत्पादन तथा आतंकवाद और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के निश्चय के साथ 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य तय किया है।

श्री मोदी ने यहां प्रधानमंत्री किरियाकोस मिचोताकिस के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के बाद एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, प्रधानमंत्री किरियाकोस मिचोताकिस और मैंने आज भारत-यूनान भागीदारी को रणनीतिक भागीदारी के स्तर पर ले जाने का निर्णय किया है।

श्री मोदी दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद, आज ही यहां आए। वह प्रधानमंत्री श्री मिचोताकिस के निमंत्रण पर एथेंस की यात्रा पर हैं। वर्ष 1983 के बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री पहली बार यूनान की यात्रा पर आया है। प्रधानमंत्री ने कहा, भारत और यूनान ने अवसंरचना, कृषि, शिक्षा नयी एवं उभरती प्रौद्योगिकी तथा कौशल विकास के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाकर अपनी रणनीतिक भागीदारी को आगे बढ़ाएंगे।

उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने भारत और यूनान रक्षा तथा सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के साथ-साथ रक्षा उद्योग के क्षेत्र में भी परस्पर सहयोग बढ़ाने पर बल दिया है। श्री मोदी ने कहा, भारत, यूनान क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर एक-दूसरे की भावनाओं को समझते हैं और आदर करते हैं। उन्होंने बताया कि यूनान के प्रधानमंत्री के साथ उनकी बातचीत में आतंकवाद और साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा हुयी है। सुबह एथेंस पहुंचने पर प्रधानमंत्री श्री मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया और उन्होंने अज्ञात सैनिकों के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद, उन्होंने मेजबान प्रधानमंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में भाग लिया।

श्री मोदी ने कहा कि भारत और यूनान के बीच कुशल श्रमिकों के आवाजाही के सम्बन्ध में जल्दी ही एक समझौता करने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत और यूरोप के लोगों के बीच सम्पर्क और सम्बन्ध सदियों से हैं और इसे आधुनिक समय में नया रूप देने का विचार है।

उन्होंने कहा कि इस यात्रा में दोनों देशों में क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के विषयों पर विस्तार से चर्चा हुयी है और यूनान ने भारत यूरोपीय संघ व्यापार एवं निवेश समझौते पर अपना सहमति जताई है। श्री मोदी ने कहा कि भारत और यूनान दोनों देशों का मत है कि यूक्रेन युद्ध का समाधान कूटनीति और बातचीत से होना चाहिए। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के साथ सहयोग पर यूनान का आभार जताया। श्री मोदी ने जी20 की भारत की अध्यक्षता में सहयोग और शुभकामना के लिए प्रधानमंत्री श्री मिचोताकिस का आभार व्यक्त किया।

मोदी यूनान में सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित

एथेंस: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यूनान की सरकार ने शुक्रवार को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया। श्री मोदी को उनकी एक-दिवसीय यूनान यात्रा के दौरान राष्ट्रपति कैटरीना सकेलारोपोलू ने यूनान की सरकार और जनता की ओर से ग्रैंड क्रॉस ऑफ दी आर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित किया।

श्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि यह सम्मान भारत के प्रति यूनान के लोगों के सम्मान को दर्शाता है। श्री मोदी ने सुश्री सकेलारोपोलू के साथ फोटो को टैग करते हुए सोशल साइट्स एक्स (टविटर) पर लिखा , यह सम्मान भारत के प्रति यूनान की जनता के सम्मान को दर्शाता है। श्री मोदी चार दशक में यूनान की यात्रा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।