Breaking News in Hindi

पुलिस की नौकरी मिली तो पति को ही नकार दिया

  • क्वार्टर और गांव में जाकर काफी हंगामा किया

  • ससुराल के कई लोगों पर रेप का केस दर्ज

  • पति और उसके बहनोई जेल भेजे गये हैं

कुलदीप कुमार

इचाक: इचाक थाना क्षेत्र के डुमरौंन गांव में ज्योति मौर्या का मिलता-जुलता कहानी देखने को मिल रही है। राजू प्रसाद मेहता उम्र 30 वर्ष पिता त्रिलोकी महतो का विवाह 7 वर्ष पूर्व बेबी कुमारी उम्र 28 वर्ष पिता रामा महतो ग्राम लुपुंग से हुआ था। बेबी कुमारी का बचपन से लालन-पालन एवं आना-जाना मामा घर पबरा से लगाव है।

शादी होने के बाद पांच वर्ष तक संबंध ठीक-ठाक चला। बेबी कुमारी फिलहाल झारखंड पुलिस के पद पर डीआईजी ऑफिस हजारीबाग में कार्यरत है। बेबी कुमारी प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए रांची कुछ दिनों के लिए गई थी। जब वह पुनः हजारीबाग प्रशिक्षण प्राप्त कर आपने क्वार्टर में लौटी तो अपने पति राजू मेहता को देखकर आग बबूला हो गई एवं मारपीट कर एवं यह कहते हुए वहां क्वार्टर से भाग जाओ, तुम मेरा पति नहीं हम दूसरे शादी कर लिए हैं।

किसी तरह से वहां से राजू मेहता निकला और अपने बहनोई के यहां बाबू गांव आधी रात में पहुंचा। राजू मेहता ने आपबीती अपने बहन को सुनाया पुनः दूसरे दिन राजू मेहता की पत्नी बेबी कुमारी गांव भी जाकर घंटों हो हंगामा किया। वहां हंगामा होने के दौरान स्थानीय पीसीआर पुलिस एवं पबरा गांव के मुखिया रंजीत रजक ने समझौता कर बेबी कुमारी को अपने क्वार्टर में छोड़ दिया ।

इसके बाद बेबी कुमारी के द्वारा 8 जुलाई को कोर्रा थाना में अपने पति सहित सास-ससुर एवं युवक के चाचा बहनोई बहन समेत 9 आदमी पर मामला दर्ज यह कहते हुए कर दिया कि पति पर चार लाख रुपया मांगने एवं अन्य व्यक्तियों पर रेप केस संबंधी मामला दर्ज करा दिया। इस संबंध में युवक का पिता त्रिलोकी महतो ने कहा कि मामला प्रेम प्रसंग का है ।

जो हमारी बहू का आना जाना अपने मामा सुरेश मेहता के पास रांची (पुलिस पद पर कार्यरत है) लगा रहता है। अपने भगिनी बेबी कुमारी से नाजायज संबंध बनाए रखा है । सुरेश मेहता अपनी पत्नी को इग्नोर किए हुए रहता है। हमारी बहू बेबी कुमारी हमारे पुत्र से कई बार तलाक मांग चुकी है । नहीं देने पर आज मामला तूल पकड़ रहा है ।

युवक राजू मेहता एवं  बहनोई महेंद्र मेहता को पुलिस गिरफ्तार कर 9 जुलाई को जेल भेज दिया । बेबी कुमारी 2 बच्चे की मां भी है। रिशु मेहता उम्र 6 वर्ष, गुनगुन कुमारी उम्र डेढ़ वर्ष है। युवक के पिता त्रिलोकी महतो ने इचाक थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।