-
डॉ एस सिद्धार्थ को गृह विभाग की नई जिम्मेदारी
-
प्रत्यय अमृत को अब स्वास्थ्य विभाग सौंपा गया
-
देर रात हुआ बिहार में ऐसा बड़ा हेरफेर का फैसला
दीपक नौरंगी
भागलपुर: तपिश भरी गर्मी में बेमौसम में आइएएस अधिकारी के तबादले को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक महकमे में चर्चा का विषय है। सबसे अधिक चर्चा चैतन्य प्रसाद के तबादले को लेकर है। चैतन्य प्रसाद आईएएस अधिकारी के रूप में काफी लोकप्रिय रहे हैं। उनके सहृ्दयता के सब कायल हैं।
1990 बैच के आईएएस अधिकारी चैतन्य प्रसाद हाल के दिनों में अपर मुख्य सचिव गृह विभाग के पद पर तैनात थे। हाल के दिनों में वे समीक्षा के लिए भागलपुर आए भी थे। यहां उन्होंने समीक्षा बैठक भी आयोजित की थी। यहां से लौटने के कुछ ही दिनों बाद उनका तबादला लघु जल संसाधन विभाग में कर दिया गया।
इतने सीनियर अफसर का तबादला लघु जल संसाधन विभाग में किया जाना सबको खटक रहा है। चर्चा पर विश्वास करें तो आईएएस अधिकारी चैतन्य प्रसाद एक पॉजिटिव विचारधारा के आईएएस अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए हैं आईएएस और आईपीएस महकमे में चैतन्य प्रसाद की कार्यशैली से सभी पदाधिकारी प्रभावित रहते हैं।
केके पाठक मद्य निषेध उत्पाद एवं निवंधन विभाग को देख रहे थे। इन्हें भी अचानक बदलकर शिक्षा विभाग सौंप दिया गया। पाठक ने मद्य निषेध विभाग में रहते हुए कई महत्वपूर्ण कार्य किए थे। वे कड़क अफसर माने जाते हैं। प्रत्यय अमृत को स्वास्थ्य की जिम्मेवारी सौंपी गई है।
प्रत्य अमृत की मजबूत पकड़ आईएएस अधिकारियों के साथ राजनीतिक महकमे भी मानी जाती है। डा. एस सिद्धार्थ सीएम के काफी नजदीकी रहें हैं। उन्हें भी मन के अनुकूल जगह मिली है। वे मुख्यमंत्री सचिवालय का काम देखेंगे। दीपक कुमार सिंह को शिक्षा से हटाकर सहकारिता का काम देखने को कहा गया है।
श्रीमति हरजीत कौर को खान एवं भूतत्व से तबादला करते हुए उन्हें अपर मुख्य सचिव कला संस्कृति एवं युवा विभाग के पद पर नई जिम्मेदारी दी गई है। बताया जाता है कि अपने पद पर रहते हुए उन्होंने अवैध खनन के कारोबार को लेकर राज्य सरकार को अवैध खनन के मामले में एक महत्वपूर्ण आदेश दो साल पहले निकाला था।
जिन आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें परमार रवि, मनु भाई खान एवं भूतत्व विभाग की जिम्मेदारी मिली है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी को वित्त विभाग की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। श्रीमति विद्या लक्ष्मी को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है वहीं दूसरी ओर आईएएस अधिकारी डा.बी राजेंदर को श्रम संसाधन विभाग अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
पहले से इनके पास में सामान्य प्रशासन विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है सरवन कुमार को ग्रामीण विकास विभाग के पद पर तैनात किया गया है। संजय अग्रवाल कृषि विभाग के पद पर दिया गया है। वंदना प्रेयसी को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में जिम्मेदारी दी गई है। डा. आशिमा जैन लघु जल संसाधन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है और प्रतिभा रानी को विकास आयुक्त दरभंगा के पद पर नियुक्त किया गया है।