Breaking News in Hindi

नर्स दिवस के मौके पर सभी नर्सों का किया सम्मान

  • सदर अस्पताल की नर्सों का सम्मान

  • मरीजों की सेवा में योगदान अद्वितीय

  • फ्लोरेंस नाइटेंगल को भी याद किया गया

दीपक नौरंगी

भागलपुरः मारवाड़ी युवा मंच के नए अध्यक्ष अनिल कड़ेल पदभार संभालने के बाद आम लोगों से जुड़े कई बेहतर कार्य संस्था के द्वारा किया जा रहा है मारवाड़ी युवा मंच शाखा के नए अध्यक्ष कहते हैं कि हममे से कोई भी किसी बीमारी से ग्रसित होते है तो अस्पताल का चक्कर काटते है, हमें ठीक करने वाले डॉक्टर का सम्मान तो सभी करते है लेकिन निरन्तर हमारा देखरेख करने वाली नर्स को उचित सम्मान नहीं मिल पाता! एक बेहतर और अच्छी सोच के साथ भागलपुर मारवाड़ी युवा मंच शाखा के द्वारा सदर अस्पताल की सभी नर्स दीदी को सम्मान पूर्वक सम्मानित किया गया यह शुभ कार्य।

शुक्रवार के दिन में 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच ने उन सभी नर्स का सम्मान जूस की बोतल, सोन पापड़ी का डब्बा,एवं फूल का पौधा देकर किया गया है। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष अनिल कड़ेल ने अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस पर सेवा भाव की अद्वितीय मिसाल सभी नर्स बहनों को नर्स दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और बताया कि डॉक्टर तो भगवान का एक दूसरा रूप होते ही है पर नर्स सेवा ही एक ऐसा माध्यम है जो एक अस्वस्थ शरीर की देखभाल करती है और उन्हें स्वास्थ्य लाभ प्रदान कराती है।

12 मई को मशहूर नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म दिवस भी होता है। ऐसे में उनकी याद में हर साल इस दिन को मनाया जाता है। फ्लोरेंस नाइटिंगेल एक नर्स थीं, जिन्होंने क्रीमियन युद्ध के दौरान उनका काम काफी सराहनीय था। इससे पहले मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष को लेकर संस्था में मतभेद या मनभेद होने के कारण कई सदस्य मारवाड़ी युवा मंच से अपने आपको अलग कर लिया था लेकिन अब मारवाड़ी युवा मंच के सभी सदस्य पुराने विवादों और बातों को भूल कर बेहतर तरीके से कार्य करने का काम कार्य करेंगे शुक्रवार के दिन हुए इस कार्यकर्म मे शाखा अध्यक्ष अनिल कड़ेल, पूर्व अध्यक्ष जॉनी संथालिया,उपाध्यक्ष अभिषेक सफ्फर, सचिव विनीत बुधिया, नरोत्तम शर्मा, पवन काली मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.