Breaking News in Hindi

बलराम स्टोन माइंस में युवक का शव बरामद हत्या की आशंका

बालूमाथ : बारियातू प्रखंड के पिपराडीह ग्राम में संचालित बलराम स्टोन माइंस  में शनिवार की अहले सुबह अजय गंझु 29 वर्ष पिता बलदेव गंझु ग्राम रेची का शव बारियातू पुलिस ने बरामद किया है। अजय गंझु के भाई सुरेश गंझु ने हत्या की आशंका जताया है।

उन्होंने बताया कि 20 दिन पूर्व अजय  हैदराबाद से काम कर गांव लौटा था एवं उसकी 10 मई 2023 को शादी थी और बारात चतरा जिले के  बधार जाना था 2 दिनों पूर्व  अजय डरा डरा सा महसूस कर रहा था। शादी का माहौल होने के कारण शुक्रवार की रात्रि सभी लोग खाना खाकर सो गए रात 1:00 बजे देखा गया तो अजय  गायब था।

और सुबह बारियातू पुलिस द्वारा मुझे ज्ञात हुआ कि अजय गंझु  बलराम स्टोन  माईनस के लगभग 130 फीट गहरे गड्ढे में मृत हालात में बरामद किया गया। सुरेश गंझु ने शंका जाहिर करते हुए कहा है कि बलराम स्टोन माइंस के संचालक कन्हाई सिंह माइंस के सुरक्षा के लिए रखे  गार्ड  को निर्देश दिया था कि जो भी  माईनस के तरफ जाएगा उसे गोली मार देना है।

मेरा भाई  का जब 130 फीट गड्ढा में शव  बरामद हुआ है लेकिन चोट के कोई गंभीर  निशान नही है उसके पैर  के पास जला हुआ का निशान है । इधर पुलिस  आशंका जता रही है कि अजय  की मौत माईनस के 130 फिट गड्ढे में गिरने से हुई है। सुरेश गंझु ने कहा कि  पुलिस माइंस में शव बरामद किया तो माइंस से मेरा घर की दूरी लगभग  एक किलोमीटर है।

उस परिस्थिति में मुझे माइंस में ही बुलाकर भाई के शव को देखने के लिए क्यों नहीं बुलाया गया। वहीं  माईनस संचालक अपना गाड़ी में मेरे भाई  के शव को  बारियातू थाना क्यों  ले गया है।  ज्ञात के बारियातू बलराम स्टोन माइन्स लीज धारक माइंस है लेकिन इस माइंस  में 70 फीट गड्ढा के जगह 130 फीट गड्ढा कर पत्थर की निकासी कर ली गई है।

और जिला प्रशासन को सूचना तक नहीं है।  जबकि प्रावधान के मुताबिक जिस स्थान पर माइंस चलाया जाता है। उसके आधा किलो मीटर के दूर तक ना तो कोई घर होना चाहिए ना कोई स्कूल होना चाहिए। लेकिन माइंस से मात्र 300 मीटर की दूरी पर घर भी है।

और बगल में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पिपराडीह संचालित है। यहां तक की  माईनस  से निकलने वाला  ओबी को भी स्कूल के दीवार के बगल में गिराया जाता है। अब सवाल उठता है की माईनस में जब सुरक्षा प्रहरी मौजूद है तो कोई भी व्यक्ति माइंस में जाकर गिर कर  मऱ जाता है और सुरक्षा  प्रहरी को पता भी नहीं चलता है ।

बहरहाल जो भी हो अजय गंझु की मौत की जांच परिजनों ने  बड़े पदाधिकारी से कराने की मांग की है ।इस संबंध में थाना प्रभारी  मुकेश चौधरी ने कहा कि प्रथम दृष्टया से गड्ढे में  गिरने से  मौत प्रतीत होता है ।फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.