पलामूवन एवं पर्यावरणहादसा

हाथी के झुंड ने एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचला, मौके पर मौत

बालूमाथ/चंदवा : चंदवा के माल्हन पंचायत अंतर्गत सड़क किनारे मालहन गांव में ही मिथिलेश कुमार उर्फ मंटू साव के ईट भट्ठे में कार्य कर रहे मजदूरों को हाथी के झुंड आकर बीती रात एक बजे कुचल दिया।

इन दिनों हाथी का प्रकोप चंदवा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी बढ़ गया है। हर रोज आये दिन खबर मिलती है। कि चंदवा के किसी न किसी गांव में जाकर घर तोड़ना जानवरों को मार डालना आदमी को कुचल देना यह हाथियों का दिनचर्या सा बन गया है। जिसको देखते हुए वन विभाग पूरी तरह मौन है।

बताते चलें कि 2022 से 2023 तक लगभग 10 मनुष्यों को हाथी के द्वारा कुचल कर मार डाला गया है। गत रात्रि ईट भट्ठे में काम करने वाले मजदूर भट्ठे में सो रहे थे इसी बीच हाथी का झुंड आकर एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया जिसमें पनुआ भुइयां उम्र 27 पत्नी बबिता देवी उम्र 22 वर्ष और पुत्री 3 वर्ष कि बतायी जाती है।

मृतक के पिता महेंद्र भूमियां ने बताया कि हमारे बेटा बहू और पोती को रात में हाथी के द्वारा मार दिया गया मंटू साव के भट्ठा पर 6 महीने से यह लोग काम कर रहे थे मृतक का बैटरी के घर गढ़वा जिला के भंडरिया प्रखंड के महुगाई गांव का रहने वाला है।

इधर घटना के बाद क्षेत्र में हाथी को लेकर दहशत हो गया है ग्रामीण यह बोल रहे हैं कि अब हम लोग गांव में कैसे रहेंगे हाथी के प्रकोप से तंग आकर हम लोग परेशान हो गये हैं पालतू जानवर फसल और घर को हमेशा हाथी के द्वारा बर्बाद किया जाता है उसके साथ ही साथ आदमी को भी कुचल दिया जाता है।

वन विभाग और स्थानीय जिला प्रशासन ऐसी घटना के बाद पूरी तरह मोहन रहती है हल्के-फुल्के मुआवजा परिवार को मिल जाता है और परिवार आगे कुछ भी नहीं बोल पाता है। इधर सूचना मिलने के बाद चंदवा पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button