Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...

भारतीय कानून के आगे झुका X: ग्रोक की गलती सुधारी, 600+ विवादित अकाउंट्स पर गिरी गाज

X Grok Controversy: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने Grok AI से जुड़े अश्लील कंटेंट विवाद पर अपनी गलती स्वीकार कर ली है. कंपनी ने भारत सरकार को भरोसा दिया है कि वह भारतीय कानूनों के अनुसार काम करेगी. इसके अलावा कंपनी ने इस मामले में करीब 3,500 पोस्ट ब्लॉक किए हैं और 600 से ज्यादा अकाउंट डिलीट किए हैं. सरकार की सख्ती के बाद X ने कंटेंट मॉडरेशन को और मजबूत करने का वादा किया है. यह कदम ऑनलाइन अश्लीलता और महिलाओं को निशाना बनाए जाने के मामलों पर बढ़ती चिंता के बीच उठाया गया है.

Grok विवाद में क्या हुआ

भारत सरकार ने हाल ही में X के AI टूल Grok के जरिए अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट फैलने पर गंभीर चिंता जताई थी. सरकारी एजेंसियों का कहना था कि Grok का इस्तेमाल न सिर्फ फेक प्रोफाइल बनाने में, बल्कि महिलाओं को परेशान करने और उन्हें ऑनलाइन निशाना बनाने में भी हो रहा था. इसमें इमेज एडिटिंग, सिंथेटिक कंटेंट और गलत प्रॉम्प्ट्स के जरिए महिलाओं की तस्वीरों और वीडियो का दुरुपयोग किया जा रहा था. इसी को लेकर सरकार ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी और एक्स से रिपोर्ट मांगी थी.

कितनी पोस्ट और अकाउंट पर गिरी गाज

सरकारी सूत्रों के अनुसार, इस मामले में X ने करीब 3,500 आपत्तिजनक पोस्ट को ब्लॉक किया है. इसके साथ ही 600 से ज्यादा ऐसे अकाउंट्स को प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है, जो अश्लील या गैरकानूनी कंटेंट फैलाने में शामिल पाए गए थे. X ने सरकार को बताया है कि आगे से इस तरह के कंटेंट को रोकने के लिए उसके सिस्टम और मॉनिटरिंग को और मजबूत किया जाएगा. कंपनी का दावा है कि अब ऐसे कंटेंट को ज्यादा तेजी से पहचानकर हटाया जाएगा.

अब तक इस मामले में क्या-क्या हुआ

2 जनवरी को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने X को आदेश दिया था कि वह Grok से जुड़े सभी अश्लील, भद्दे और गैरकानूनी कंटेंट को तुरंत हटाए. मंत्रालय ने चेतावनी दी थी कि ऐसा न करने पर IT एक्ट और अन्य कानूनों के तहत कार्रवाई की जाएगी. X को 72 घंटे के भीतर एक विस्तृत Action Taken Report देने को कहा गया था, जिसमें तकनीकी और प्रशासनिक कदमों की जानकारी देनी थी. 8 जनवरी को X ने अपनी रिपोर्ट दी, जिसे सरकार ने विस्तार से भरा हुआ लेकिन पर्याप्त नहीं बताया. इसके बाद एक्स को 72 घंटे का समय और दिया गया था.

कंटेंट मॉडरेशन में आगे क्या बदलेगा

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, X ने यह भरोसा दिया है कि वह भारतीय नियमों के तहत कंटेंट मॉडरेशन सिस्टम को और सख्त करेगा. कंपनी ने कहा है कि अब आपत्तिजनक कंटेंट, यूजर्स और अकाउंट्स पर जल्दी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अनिवार्य रिपोर्टिंग और निगरानी के लिए बेहतर सिस्टम बनाए जाएंगे.