Breaking News in Hindi

मेरे रहते गरीब,पिछड़ों का आरक्षण छीनना नामुमकिन: मोदी

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती की चुनावी जनसभाओं में प्रधानमंत्री का दावा


  • दो लड़कों ने फ्लॉप फिल्म बनायी

  • पूरा देश मान चुका है समर्थन देना है

  • मैं गरीबों के अधिकार का चौकीदार हूं


बलरामपुर: कांग्रेस नीति इंडिया गठबंधन के आरक्षण संबंधी बयान पर कुठाराघात करते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि जब तक मोदी जिंदा है, गरीब पिछड़ो आदिवसियों का आरक्षण कोई छीन नही सकता।

श्रावस्ती लोकसभा और गैसड़ी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि जनसैलाब का उत्साह प्यार साफ – साफ बता रहा है कि सपा कांग्रेस का इंडी गठबन्धन पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। पूरा देश एक ही बात कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार।

उन्होने कहा  इंडी गठबन्धन में भयंकर बीमारियां है। गठबंधन घोर साम्प्रदायिक,घोर जातिवादी और घोर परिवारवादी है। ये कैंसर से अधिक विनाशक बन सकती है। समाज को बांटो और वोट जिहाद करवाओ इनका लक्ष्य है। ये तुष्टिकरण के लिए नई नई स्कीम लेकर आये है। जनता के काम पूछने पर वोट जिहाद कर रहे है।

कांग्रेस कहती है कि आपकी सम्पत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। ये आपकी कमाई छीनकर मुसलमानों को बांटना चाहते है। पूरे देश मे एससीएसटी,दलित गरीब पिछड़ो का आरक्षण छीनकर वोट जिहाद करने वालो को देना चाहते है। ये चाहे जितना भी जोर लगा ले जब तक मोदी जिंदा है गरीब पिछड़ो आदिवसियों का आरक्षण कोई छीन नही सकता।

श्री मोदी ने कहा  कांग्रेस ने अपने शासित राज्यो में पहले दलितों के आरक्षण पर डाका डाला। मैं गारंटी देता हूं वंचितों का जो अधिकार है मोदी उसका चौकीदार है। देश मे कर्नाटक मॉडल लागू नही होने दूंगा। ये कभी लागू नही होने दूंगा। जनसभा में भारी भीड़ देखकर गदगद श्री मोदी ने इसे जनता का प्यार आशीर्वाद बताते हुई अपनी पूंजी बताया।

श्री मोदी ने कहा, कांग्रेस ने भी मान लिया कि मोदी को पीएम बनने के लिए जनता निर्णय कर चुकी है। उन्होंने कहा कि देश के कोने कोने में एक ही नारा एक ही मंत्र और एक ही नारा है फिर एक बार मोदी सरकार। मोदी ने कहा कि 24 का चुनाव भारत का भविष्य तय करने जा रहा है जिन्होंने साठ साल तक कुछ नही किया वे मोदी कामों व मोदी को रोकने के लिए एक हो गए है।

उन्होने कहा कि यूपी में दो लड़को की जोड़ी लांच हुई है वही पुरानी फ्लॉप फिल्म वही पुराने किरदार वही पुराने डायलॉग। पूरा चुनाव खत्म हो रहा है लेकिन एक भी नई बात नही की। प्रधानमंत्री ने कहा  दस साल में मोदी ने जो चार करोड़ गरीबो को पक्के मकान दिये चार करोड़ गरीबो के मकान छीन कर वोटबैंक को दे देंगे। मोदी के खुलवाये जनधन खातों के पैसा छीनकर उनके खातों में भेज देंगे।

बिजली का कनेक्शन काट देंगे। मोदी घर घर पानी पहुंचा रहा है लेकिन सपा कांग्रेस वालो को टोटी खोलने में महारथ हासिल है ये वो भी खोल ले जायेंगे। ऐसा पाप जुल्म जनता उन्होंने नहीं करने देगी। उन्होंने कहा  मोदी देश के लिए जीता है जो जो फैसले लिए इनके बस की बात नहीं, ये क्या क्या फैसले बदलेंगे। ये लोग 370 बहाल कर आंतकियो को जेल से निकालकर पीएम हाउस में बिरयानी खिलाएंगे।

कांग्रेस आयी तो कड़े नियम कानून बदलकर •र्ष्टाचारियों को बचायेगे। श्री मोदी ने कहा कि सपा को पुराना गुंडाराज चाहिये। यूपी में माफियाओ की जमीनों पर गरीबो के घर बन रहे है। अब बड़े बड़े गुंडे तख्ती लटकाकर कहते है मुझे जेल भेज दो। भाजपा यूपी को पुन: उस हालात में नही जाने देगी ये मोदी की गारंटी है।

उन्होंने कहा कि मोदी शाही खानदान से नही आया बल्कि गरीब मां का बेटा है। मुझे अपने लिए कुछ नही चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रावस्ती ऐतिहासिक और पौराणिक है जहाँ देश के कोने कोने से पर्यटक आना चाहते थे, सपा बसपा कांग्रेस ने श्रावस्ती के विकास ओर देश की विरासत की चिंता नही की लेकिन हमने श्रावस्ती में एयरपोर्ट के साथ बलरामपुर खलीलाबाद रेल परियोजना दी। बलरामपुर में मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय,मेडिकल कॉलेज दिया। सरयू नहर परियोजना से बाढ़ का संकट खत्म होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.