Breaking News in Hindi

भागलपुर में लंबे अरसे बाद लगा डिज्नीलैंड मेला

  • तीन सौ परिवारों को मिलता है लाभ

  • स्वाभिमान पर चोट लगी तो नौकरी छोड़ी

  • बच्चों के मनोरंजन के सारे इंतजाम हैं यहां

दीपक नौरंगी

भागलपुर :फनवर्ल्ड डिज्नीलैंड मेला लता आदित्य इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से भागलपुर गुमटी नंबर तीन रेलवे मैदान इशाकचक थाना के पास आयोजित की गई है। प्रेस वार्ता के दौरान राजेश झा जी ने बताया कि जो जरूरतमंद व्यक्ति हैं जिनके बच्चे 20 रुपये देकर मेले की टिकट नहीं कटा सकते हैं, वह व्यक्ति कोई भी हो वह मेला के मेन गेट तैनात व्यक्ति से मिलेंगे उनके बच्चों को निशुल्क मेला घूमाया जाएगा।

हमारा मकसद सिर्फ बिजनेस नहीं है आम लोगों को आसानी से मनोरंजन के साधन के साथ-साथ जरूरतमंदों को मेला में विशेष सुविधा भी मिले। जिससे की आम जनता में एक बेहतर संदेश भी जाए। फन वर्ल्ड डिजनीलैंड मेला लता आदित्य इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से जो प्रारंभ किया गया है। मेला निर्धारित दिन और समय के अनुसार दस मार्च तक चलेगा।

मेला के प्रबंधक राजेश कुमार झा ने बताया कि करीब 300 लोग डिजनीलैंड मेला से जुड़े हुए हैं। जहां कई लोगों की दुकान और अन्य मनोरंजन की दुकान डिज्नीलैंड मेला में लगी है जिससे 300 लोगों के परिवार को एक रोजगार का साधन भी मिला है।

राजेश झा ने कहा सरकारी नौकरी मैंने इसीलिए छोड़ी कि जहां मुझे लगा कर मेरे स्वाभिमान में कहीं चोट लगी है और कई अन्य कारणों से मेरे तीन-तीन नौकरी छोड़कर अपना निजी कार्य करने का फैसला लिया। करीब 25 वर्ष पुराने परिवारिक मित्र मनीष झा जी हमारे साथ शुरू से जुड़े हुए हैं।

हमारा मकसद डिज्नीलैंड मेला के साथ-साथ कोरोना वायरस के सभी सरकारी नियमों का पालन मेला में किया जा रहा है। इस मेले में हर तरह की चीजें हैं। डिज्नीलैंड के ऑनर अनुज कुमार के साथ मनीष कुमार और सत्यम आदित्य सहित वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार झा ने बताया कि यहां कई राज्यों से लोग यहां दुकानें लगाए हैं।

साथ ही कई तरह के आकर्षक झूले लगाए गए हैं। कहीं चाय कॉफी की दुकानें तो कहीं मिनी मार्केट सजाए गए हैं। वही प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लोगों के मनोरंजन के लिए डिज्नीलैंड मेला में अनेक प्रकार के झूले, रशियन टावर, ब्रेक डांस, वाटर बोट, मिकी माउस के अलावे खाने-पीने के अनेक प्रकार के दुकानों के साथ ज्वेलरी की दुकानें हैं, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन से 63 दिन की अनुमति मिली है। राजेश कुमार झा ने बताया सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा अगर प्रशासन की ओर से आगे समय बढ़ाया जाता है तो यह मेला और कुछ दिनों तक आगे तक चलेगा।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।