Breaking News in Hindi

स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी में राहुल के प्रभाव का परिणाम दिखा

  • यहां भी टी शर्ट पहनकर पहुंचे थे राहुल

  • आधुनिक भारत बनाने में कांग्रेस का योगदान

  • भारत जोड़ो अभियान से विरोधियों में भय उत्पन्न

नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और  पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को पार्टी के 138वें स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस ने शुरू से ही जनहित का काम किया है और जिस प्रगति का लाभ देश को मिल रहा है उसकी बुनियाद में कांग्रेस का ही योगदान है।

दोनों नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा लोगों की भलाई एवं प्रगति के लिए काम किया है और संविधान में निहित राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक अधिकारों तथा सबको समानता का अवसर देने में विश्वास करती है। श्री गांधी ने ट्वीट किया मुझे गर्व है, मैं ऐसे संगठन का हिस्सा हूं जिसने हर परिस्थिति में सत्य, अहिंसा और संघर्ष का रास्ता चुना और हर कदम हमेशा लोकहित में उठाया है।

श्री खड़गे ने बाद में यहां पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस स्थापना की 138वीं सालगिरह पर आयोजित समारोह में कहा कि आज ही के दिन 28 दिसंबर 1885 को मुम्बई में कांग्रेस पार्टी की नींव रखी गई  थी। आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी ने 75 वर्षों के सफर में  आधुनिक भारत की सफलता की इबारत लिखी है।

इस अवसर पर उन्होंने सेवादल के 100 साल पूरे होने पर संगठन की कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी। उन्होंने कहा भारत की आजादी के आसपास कई दूसरे देश भी आजाद हुए थे। लेकिन बहुत से देश में सत्ता की बागडोर तानाशाही ने ले ली। भारत न सिर्फ सफल और मजबूत लोकतंत्र बना बल्कि कुछ ही दशकों में हम आर्थिक, परमाणु, मिसाइल, रणनीतिक क्षेत्र में सुपर पॉवर बन गये।

आजादी के आंदोलन के दौरान ही कांग्रेस ने कराची प्रस्ताव पास किया और संविधान की मूल आत्मा कैसी होगी, ये तय कर दिया एवं योजना आयोग बना कर आजाद भारत में विकास का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया था। उन्होंने कहा कि जब देश स्वतंत्र हुआ तो मजबूती से आगे बढ़ता गया।

सबको साथ ले कर चलता गया। लोकतंत्र की मजबूती के लिए पंडित नेहरु ने अपनी पहली कैबिनेट में 14 में से 5 मंत्री गैर कांग्रेसी दलों के बनाए।  कांग्रेस नेता ने कहा कि सयुंक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, खाद्य सुरक्षा, मनरेगा, भूमि अधिकार या भूमि अधिग्रहण कानून बनाया और कहा कि यह सब कांग्रेस की विचारधारा की छाप है जो उसने जनता पर छोड़ी है लेकिन आज भारत की मूल भावना पर प्रहार हो रहा है।

नफरत की खाई देश भर में खोदी जा रही है। लोग महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त हैं, लेकिन सरकार को इसके बारे में कोई चिंता नहीं।  कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की भी प्रशंसा की और कहा,‘‘ कि इससे करोड़ों कार्यकर्ताओं को एक बार फिर से संजीवनी मिली है।

यात्रा ने दिखा दिया है कि कांग्रेस की विचारधारा को देश में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और इससे आज हमारे विरोधियों में घबराहट पैदा हुई है। हम भारत के बेहतर भविष्य के  लिये देशवासियों को इस संघर्ष में शामिल होने की विनती करते है, अपील करते हैं कि वह सब इस यात्रा में जुड़ें।

मां सोनिया के साथ मस्ती में दिखे राहुल गांधी

अपने उसी सफेद टी शर्ट में पहुंचे राहुल गांधी किस पोशाक में आते हैं, इस पर सभी की नजर थी क्योंकि कड़ाके की ठंड में भी वह सिर्फ टी शर्ट पहन रहे हैं, यह चर्चा का विषय बन गया है। आज भी राहुल गांधी उसी टी शर्ट में ही पहुंचे। समारोह में शामिल होने के दौरान सभी की निगाहें उनकी तरफ रही।

इस दौरान वह अपनी मां श्रीमती सोनिया गांधी के बगल में बैठे थे। श्रीमती गांधी की दूसरी तरफ अंबिका सोनी बैठी हुई थी। बात-चीत के दौरान किसी बात पर राहुल ने अपनी मां का गाल पकड़कर दुलार में दबाया। इसे भी वहां मौजूद फोटोग्राफरों ने अपने कैमरे में कैद दिया और यह तस्वीर पूरे समारोह में सबसे अधिक चर्चा का विषय बनी। इसके पहले भी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लोगों ने राहुल गांधी को अपनी मां के जूते का फीता बांधते देखा था।

राहुल की सुरक्षा में चूक को लेकर कांग्रेस ने लिखा गृहमंत्री को पत्र

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली पहुंचने पर पार्टी नेता राहुल गांधी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर  मामले की जांच करने का आग्रह किया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने श्री शाह को लिखे पत्र में कहा है कि श्री गांधी को जेड प्लस सुरक्षा हासिल है और जब भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंची तो उनकी सुरक्षा में चूक हुई है और कई अनजान लोग उनके नजदीक पहुंचे थे।

उन्होंने कहा कि जब सुरक्षा नियमों को तोड़ा जा रहा था  तो दिल्ली पुलिस मूकदर्शक बनी हुई थी। हरियाणा में भी श्री गांधी की सुरक्षा में चूक हुई है और इस मामले में पार्टी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। श्री वेणुगोपाल ने कहा कि जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति की सुरक्षा में चूक होना गंभीर मामला है। भारत जोड़ो यात्रा अगले दौर में अब पंजाब तथा जम्मू-कश्मीर जैसे संवेदनशील राज्यों में पहुंच रही है इसलिए सुरक्षा चूक की पड़ताल होनी चाहिए ताकि आगे ऐसी चूक ना हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.