Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
घुटना रिप्लेसमेंट की विकल्प तकनीक विकसित Hyderabad Fire Tragedy: हैदराबाद फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, बेसमेंट में जिंदा जले 5 लोग, 22 घंटे बाद... अकील अख्तर ने थामा पतंग का साथ! झारखंड में AIMIM का बड़ा दांव, पाकुड़ की राजनीति में मचेगी हलचल मिर्जापुर जिम धर्मांतरण मामला: कोर्ट ने आरोपी इमरान को भेजा जेल, 14 दिन की जुडिशियल रिमांड पर फैसला Singrauli Mine Collapse: सिंगरौली में बड़ा हादसा, मिट्टी की खदान धंसने से 3 लोगों की मौत, 2 की हालत ... MBMC Election Results 2026: मीरा भयंदर में बीजेपी का दबदबा, लेकिन मेयर की कुर्सी के लिए विपक्षी एकजु... देश की नौकरशाही पर लगाम कसने की नई चाल Suicide Case: पिता ने टोकना तो नाराज हुआ बेटा, ऑटो के अंदर फंदा लगाकर दी जान; परिजनों का रो-रोकर बुर... शंकराचार्य मुद्दे पर योगी और केशव मौर्य की तल्खी Gwalior Crime: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का भंडाफोड़, शादी के नाम पर ठगने वाली दुल्हन समेत 7...

मोतिहारी में चीनी मिल का भविष्य अधर में: सीएम ने किया वादा, डीएम ने बेची जमीन; अब कहां लगेगी फैक्ट्री?

बिहार के मोतिहारी जिला अंतर्गत चकिया चीनी मिल खोले जाने का ऐलान हाल ही में सीएम नीतीश कुमार ने किया था. समृद्धि यात्रा के दौरान मोतिहारी के गांधी मैदान में सीएम ने जिस वक्त भरी सभा में चीनी मिल चालू करने का ऐलान किया था. वहीं इससे पहले ही डीएम ने जमीन बेचने का आदेश दे दिया था. अब ऐसे में सवाल यह उठा रखा है कि आखिर चीनी मिल कहां खुलेगी?

सीएम 17 जनवरी को मोतिहारी में समृद्धि यात्रा के दौरान आए थे, जहां उन्होंने जिला के अधिकारियों के साथ ही बिहार सरकार के तमाम विभागों के प्रधान सचिव सहित मुख्य सचिव के साथ समीक्षा बैठक की थी. बैठक के बाद उन्होंने बिहार में बंद पड़े चीनी मिलों को फिर से चालू करने का निर्णय लिया था. यह फैलसा नई सरकार के कैबिनेट बैठक में भी किया गया था.

सीएम ने की थी घोषणा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में ऐलान किया था कि पूर्वी चंपारण में बंद पड़ी मोतिहारी और चकिया चीनी मिल को किसानों के हित में फिर से चालू किया जाएगा, लेकिन यह सिर्फ हवा हवाई साबित हो रही है. मोतिहारी में सूबे के मुख्यमंत्री की घोषणा का कितना अमल हो रहा है, जब इसकी हकीकत जानने की कोशिश की तो चौंकाने वाली हकीकत सामने आई.

घोषणा से पहले जारी हुआ जमीन बेचने का आदेश

जब 17 जनवरी को मुख्यमंत्री मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान से बंद पड़ी चीनी मिल को खोलने की घोषणा कर रहे थे. ठीक उसके पहले चकिया चीनी मिल की जमीन को बेचने का आदेश जारी किया गया था. जिला निबंधन कार्यालय में 14 जनवरी को ही चकिया चीनी मिल की जमीन कई लोगों के नाम बिक गई. मोतिहारी के जिलाधिकारी ने अपने न्यायालय में चल रहे भू हदबंदी 1/ 2018 में मई महीने में ही चकिया चीनी मिल की जमीन को बेचने का आदेश दे दिया था. मसलन चीनी मिल खोलने के सीएम के ऐलान से पहले चीनी मिल की जमीन बिक चुकी थी.

कहां खुलेगी चीनी मिल?

मोतिहारी जिलाधिकारी ने साफ तौर पर मुख्यमंत्री के घोषणा पर ही ग्रहण लगाते हुए अपने आदेश से यह साबित कर दिया है की चकिया चीनी मिल दोबारा नहीं खुल सकती. डीएम के आदेश के बाद अब यह सवाल उठ रहा है कि जब चकिया चीनी मिल की जमीन बेचने का आदेश मोतिहारी जिलाधिकारी दे चुके थे और मुख्यमंत्री के आने के तीन दिन पहले ही चीनी मिल की जमीन बिकनी शुरू भी हो गई थी तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह सच क्यों नहीं बताया गया.

अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि सीएम के द्वारा बंद चकिया चीनी मिल को चालू करने की घोषणा के बाद क्या मोतिहारी के जिलाधिकारी चकिया चीनी मिल की जमीन बेचने वाली अपने आदेश पर रोक लगाते हैं. पुनर्विचार करते हैं या नहीं. चीनी मिल अब कहां खुलेगी इस बात को लेकर भी जिले में चर्चा हो रही है.