Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
ममता का अल्टिमेटम: "अगर हमारे अधिकार छीने तो हम भी चैन से बैठने नहीं देंगे", ED की रेड को बताया रणनी... धामी सरकार का बड़ा फैसला! अंकिता हत्याकांड की गुत्थी अब सुलझाएगी CBI, 'VIP' के नाम से उठेगा पर्दा MP पुलिस की 'खाकी' पर खून के दाग! 5 लाख की वसूली और टॉर्चर से तंग आकर युवक ने दी जान, सुसाइड नोट में... के. लक्ष्मण संभालेंगे मोर्चा! ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम कटने से बढ़ी टेंशन, बीजेपी ने बनाया 'इलेक्श... दहशत में वैशाली! बीजेपी नेता के भाई की संदिग्ध मौत, कमरे का नजारा देख कांप उठी रूह; हत्या या आत्महत्... LAC और LOC पर 'अदृश्य' पहरा: सेना के बेड़े में शामिल हुआ सोलर ड्रोन, हफ्तों तक आसमान से करेगा दुश्मन... रेत माफिया पर ED का 'सर्जिकल स्ट्राइक': कई राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी, मनी लॉन्ड्रिंग के पुख्ता ... ED की रेड में पुलिस का 'एक्शन': जांच एजेंसी ने कोर्ट को बताया- बंगाल में कानून का नहीं, 'दबाव' का चल... केजरीवाल ने जनता को ठगा!" मंत्री आशीष सूद का विस्फोटक दावा, बताया किन 3 वादों पर बोले गए सबसे बड़े झ... हिमालय की चोटियों को निहारने का सपना होगा पूरा: 14 जनवरी से शुरू हो रही हैं उड़ानें, पर्यटकों के लिए...

हापुड़ बाईपास पर ‘कुबेर का खजाना’: सड़क पर बिखरी चांदी लूटने के लिए जान की बाजी लगा बैठे लोग, घंटों लगा जाम

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के ततारपुर बाईपास पर सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक चलते ट्रक से सफेद रंग की कुछ धातुएं गिर गईं. इसे चांदी समझकर लोगों में लूटने की होड़ मच गई. देखते ही देखते ही कुछ ही समय में ट्रैफिक पूरी तरह से बाधित हो गया. लोग अपनी गाड़ियां बीच सड़क पर ही खड़ी कर सफेद धातु बटोरते हुए नजर आए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, गढ़मुक्तेश्वर की तरफ से आ रहा एक ट्रक ततारपुर बाईपास से होते दिल्ली जा रहा था. इस बीच जैसे ही ट्रक बुलंदशहर कट के पास पहुंचा, उसमें से सफेद रंग की कुछ धातु की वस्तुएं सड़क पर गिर गईं. सड़क पर पड़ी सफेद धातु की वस्तुओं को देखकर बाईपास पर लोगों का तांता लग गया. बड़ी संख्या में लोग इसे चांदी समझकर बीनने लगे. बाईक के साथ-साथ कुछ कार सवार लोग भी चांदी बटोरते दिखे हैं. बाईपास पर जाम जैसी स्थिति बन गई थी.

यातायात बाधित होने की सूचना मिलते ही थाना हापुड़ देहात की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई, जिन्होंने जाम क्लियर कराया. सफेद रंग की धातु बटोरने के कई वीडियो भी सामने आए हैं. इन वीडियो में कुछ लोग सड़क से सफेद रंग की धातु उठाते दिख रहे हैं, जबकि वीडियो के दूसरी तरफ बाईपास पर जाम भी नजर आ रहा है. जानकारी देते हुए हापुड़ देहात थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि फिलहाल सफेद रंग की धातु चांदी थी या नहीं इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

पूरे मामले की जांच की जा रही है. इसके अलावा, बाईपास और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि सफेद धातु के गिरने वाले ट्रक के बारे में पता लगाया जा सके. पुलिस का कहना है कि अभी जांच जा रही है. जल्द ही सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा.