Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
घुटना रिप्लेसमेंट की विकल्प तकनीक विकसित Hyderabad Fire Tragedy: हैदराबाद फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, बेसमेंट में जिंदा जले 5 लोग, 22 घंटे बाद... अकील अख्तर ने थामा पतंग का साथ! झारखंड में AIMIM का बड़ा दांव, पाकुड़ की राजनीति में मचेगी हलचल मिर्जापुर जिम धर्मांतरण मामला: कोर्ट ने आरोपी इमरान को भेजा जेल, 14 दिन की जुडिशियल रिमांड पर फैसला Singrauli Mine Collapse: सिंगरौली में बड़ा हादसा, मिट्टी की खदान धंसने से 3 लोगों की मौत, 2 की हालत ... MBMC Election Results 2026: मीरा भयंदर में बीजेपी का दबदबा, लेकिन मेयर की कुर्सी के लिए विपक्षी एकजु... देश की नौकरशाही पर लगाम कसने की नई चाल Suicide Case: पिता ने टोकना तो नाराज हुआ बेटा, ऑटो के अंदर फंदा लगाकर दी जान; परिजनों का रो-रोकर बुर... शंकराचार्य मुद्दे पर योगी और केशव मौर्य की तल्खी Gwalior Crime: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का भंडाफोड़, शादी के नाम पर ठगने वाली दुल्हन समेत 7...

हाड़ कंपाने वाली ठंड और मासूम की चीख! बैग में बंद मिली बेबस नवजात; बरेली पुलिस के जवान ने इंसानियत की पेश की मिसाल

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. रूहेलखंड चौकी के पास किसी ने एक नवजात बच्ची को बैग में बंद कर कड़ाके की ठंड में छोड़ दिया. अगर समय रहते पुलिस वहां न पहुंचती तो शायद बच्ची की जान भी जा सकती थी, लेकिन बारादरी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय और रोहिलखंड चौकी इंचार्ज मनीष भारद्वाज की सतर्कता और संवेदनशीलता से नवजात को नया जीवन मिल गया.

शनिवार शाम इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय और रोहिलखंड चौकी इंचार्ज मनीष भारद्वाज अपनी पुलिस टीम के साथ इलाके में गश्त कर रहे थे. जब टीम बीसलपुर चौराहे के पास पहुंची, तभी अचानक किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनकर पुलिस रुकी और आसपास तलाश की गई. तभी सड़क किनारे एक पेड़ के नीचे रखा हुआ एक बैग दिखाई दिया, जिसमें से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी.

तुरंत अस्पताल पहुंचाया

पुलिस ने जब बैग खोलकर देखा तो अंदर एक नवजात बच्ची थी, जो ठंड से कांप रही थी और लगातार रो रही थी. हालात गंभीर थे. पुलिस ने ने बिना देर किए बच्ची को तुरंत पास के निजी परमेश्वर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने बच्ची को भर्ती कर इलाज शुरू किया. समय पर इलाज मिलने से बच्ची की हालत में सुधार हुआ है और अब वह पूरी तरह से स्वस्थ बताई जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि अगर थोड़ी भी देर हो जाती तो बच्ची को गंभीर नुकसान हो सकता था.

ठंड और भूख के कारण उसकी हालत बिगड़ सकती थी. अस्पताल में बच्ची को गर्म कपड़े पहनाए गए, दूध दिया गया और लगातार निगरानी में रखा जा रहा है. इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि बच्ची के मिलने की सूचना तुरंत चाइल्ड लाइन को दे दी गई है. आगे की कानूनी प्रक्रिया चाइल्ड लाइन और जिला प्रशासन के सहयोग से की जा रही है. फिलहाल बच्ची सुरक्षित है और उसकी देखरेख की पूरी व्यवस्था की गई है.

CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि नवजात बच्ची को वहां किसने छोड़ा. आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. इसके साथ ही हाल ही में हुए प्रसव और अस्पतालों के रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि बच्ची के माता-पिता या उसे छोड़ने वाले व्यक्ति तक पहुंचा जा सके. इंस्पेक्टर ने बताया कि नवजात को इस तरह छोड़ना बेहद अमानवीय अपराध है. दोषी चाहे जो भी हो, उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस पूरी गंभीरता से मामले की जांच कर रही है.

इंसानियत की मिसाल बनी पुलिस

इस पूरे मामले में बारादरी पुलिस की भूमिका की इलाके में जमकर सराहना हो रही है. लोगों का कहना है कि अगर पुलिस समय पर न पहुंचती तो मासूम की जान चली जाती.