Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
घुटना रिप्लेसमेंट की विकल्प तकनीक विकसित Hyderabad Fire Tragedy: हैदराबाद फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, बेसमेंट में जिंदा जले 5 लोग, 22 घंटे बाद... अकील अख्तर ने थामा पतंग का साथ! झारखंड में AIMIM का बड़ा दांव, पाकुड़ की राजनीति में मचेगी हलचल मिर्जापुर जिम धर्मांतरण मामला: कोर्ट ने आरोपी इमरान को भेजा जेल, 14 दिन की जुडिशियल रिमांड पर फैसला Singrauli Mine Collapse: सिंगरौली में बड़ा हादसा, मिट्टी की खदान धंसने से 3 लोगों की मौत, 2 की हालत ... MBMC Election Results 2026: मीरा भयंदर में बीजेपी का दबदबा, लेकिन मेयर की कुर्सी के लिए विपक्षी एकजु... देश की नौकरशाही पर लगाम कसने की नई चाल Suicide Case: पिता ने टोकना तो नाराज हुआ बेटा, ऑटो के अंदर फंदा लगाकर दी जान; परिजनों का रो-रोकर बुर... शंकराचार्य मुद्दे पर योगी और केशव मौर्य की तल्खी Gwalior Crime: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का भंडाफोड़, शादी के नाम पर ठगने वाली दुल्हन समेत 7...

शादी के बाद मातम पसरा! घर लौट रहे थे 5 लोग, लखीमपुर की शारदा नहर में गिरी कार, पांचों की दर्दनाक मौत

लखीमपुर खीरी जिले में बीती मंगलवार की देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. शादी समारोह से लौट रहे छह लोगों से भरी ऑल्टो कार अचानक शारदा नहर में गिर गई. गेट लॉक होने के कारण कार में बैठे लोग बाहर नहीं निकल सके. कार के डूबने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ड्राइवर की हालत नाज़ुक बताई जा रही है. स्थानीय ग्रामीणों ने रात के अंधेरे में टॉर्च और नाव की मदद से रेस्क्यू चलाकर कार को नहर से बाहर निकाला.

हादसा पढुआ थाना क्षेत्र के ढखेरवागिरजापुरी हाईवे पर पारसपुरवा गाँव के पास देर रात करीब 1 बजे हुआ. बताया जा रहा है कि तेज़ गति से आ रही ऑल्टो कार अचानक अनियंत्रित होकर सीधे नहर में जा गिरी. गिरते ही कार में सवार लोग चीखने और छटपटाने लगे, लेकिन कुछ ही पलों में कार पानी में डूब गई.

ग्रामीणों ने बताया कि वे रात में सो रहे थे, तभी एक जोरदार आवाज़ और मदद के लिए चिल्लाने की आवाजें सुनाई दीं. सभी लोग दौड़कर मौके पर पहुँचे, लेकिन तब तक कार लगभग पूरी तरह पानी में जा चुकी थी. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और स्वयं भी बचाव कार्य शुरू कर दिया.

पढुआ थाना के एसआई अभिषेक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने नाव की व्यवस्था की और टॉर्च की रोशनी में नहर में उतरे. कार तक पहुंचने के बाद उसमें रस्सी बांधकर भारी मशक्कत के बाद उसे किनारे खींचा गया. किनारे आने के बाद पता चला कि कार के गेट लॉक थे. ग्रामीणों ने ईंटपत्थर से शीशे तोड़कर अंदर फँसे लोगों को बाहर निकाला.

कार चालक बबलू को सीपीआर देने पर होश आ गया, लेकिन बाकी 5 लोग बेहोशी की हालत में थे. सभी को तुरंत CHC रमियाबेहड़ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया.

कहां के रहने वाले थे मृतक?

1. जितेंद्र पुत्र विपिन बिहारी, निवासी घाघरा बैराज, थाना सुजौली, बहराइच

2. घनश्याम पुत्र बल्लू, निवासी घाघरा बैराज, थाना सुजौली, बहराइच

3. लालजी पुत्र मेवा लाल, निवासी सीशियन पुरवा, थाना सुजौली, बहराइच

4. अजीमुल्ला पुत्र अज्ञात, निवासी गिरिजापुरी, थाना सुजौली, बहराइच

5. सुरेंद्र पुत्र विशुसोखा, निवासी रामवृक्ष पुरवा, थाना सुजौली, बहराइच

पढ़ुआ थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जारी है.