Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
Uttarakhand Weather Update: उत्तरकाशी से नैनीताल तक भारी बर्फबारी, 8 जिलों में ओलावृष्टि का 'ऑरेंज अ... घुटना रिप्लेसमेंट की विकल्प तकनीक विकसित Hyderabad Fire Tragedy: हैदराबाद फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, बेसमेंट में जिंदा जले 5 लोग, 22 घंटे बाद... अकील अख्तर ने थामा पतंग का साथ! झारखंड में AIMIM का बड़ा दांव, पाकुड़ की राजनीति में मचेगी हलचल मिर्जापुर जिम धर्मांतरण मामला: कोर्ट ने आरोपी इमरान को भेजा जेल, 14 दिन की जुडिशियल रिमांड पर फैसला Singrauli Mine Collapse: सिंगरौली में बड़ा हादसा, मिट्टी की खदान धंसने से 3 लोगों की मौत, 2 की हालत ... MBMC Election Results 2026: मीरा भयंदर में बीजेपी का दबदबा, लेकिन मेयर की कुर्सी के लिए विपक्षी एकजु... देश की नौकरशाही पर लगाम कसने की नई चाल Suicide Case: पिता ने टोकना तो नाराज हुआ बेटा, ऑटो के अंदर फंदा लगाकर दी जान; परिजनों का रो-रोकर बुर... शंकराचार्य मुद्दे पर योगी और केशव मौर्य की तल्खी

गृहमंत्री अमित शाह का भुज से बड़ा ऐलान! ‘एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुन कर निकालेंगे बाहर’, सीमा सुरक्षा पर दिया कड़ा संदेश

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुजरात दौरे पर हैं. भुज में गृहमंत्री ने घुसपैठ और चुनाव आयोग के एसआईआर पर बात की. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर नक्सलियों को खत्म करने की बात कही है. उन्होंने राजनीतिक दलों पर घुसपैठियों का समर्थन करने और मतदाता सूची शुद्धिकरण का विरोध करने का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा, एसआईआर देश को सुरक्षित और निर्मल करने की प्रक्रिया है. बिहार का मैंडेट उन राजनीतिक दलों को जवाब है, जो एसआईआर के खिलाफ थे. इसके साथ गृहमंत्री शाह ने साफ किया कि देश से एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुन कर बाहर निकालेंगे.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारत की सुरक्षा और लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए घुसपैठ रोकने की आवश्यकता पर बल दिया, शाह ने BSF की तीनों सीमाओं पर देश की रक्षा में अद्वितीय भूमिका की सराहना की और कच्छ के भूकंप के बाद हुए शानदार विकास को एक प्रेरणादायक उदाहरण बताया है.

घुसपैठ पर क्या बोले अमित शाह?

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत में घुसपैठ को रोकना न केवल देश की सुरक्षा के लिए जरूरी है, बल्कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को प्रदूषित होने से बचाने के लिए भी घुसपैठ को रोकना जरूरी है. मगर दुर्भाग्य की बात है, कुछ राजनीतिक दल इन घुसपैठियों को बचाने के लिए यात्रा लेकर निकले हैं. चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची में जो शुद्धिकरण का काम हो रहा है, उसके खिलाफ हैं.

उन्होंने कहा कि हमारे सभी CAPF में एकमात्र बल ऐसा है BSF, जो थल, नभ और जल—तीनों क्षेत्रों में, तीनों सीमाओं पर देश की सुरक्षा को समर्पित रहता है. कच्छ की धरती ने सबसे बड़ा भूकंप झेला है. देश में कई भूकंप हुए, जहां मैं स्वयं गया हूं, मगर सब जगह तीन दशक, चार दशक, पांच दशक के बाद भी भूकंप के अवशेष मिलते हैं.

आगे कहा कि मैं आज गर्व के साथ कहता हूं, कि हमारे कच्छ की जनता और कच्छी भाइयों के परिश्रम के कारण, कच्छ न केवल भूकंप से उभरा है, बल्कि भूकंप से पहले जैसा था, उससे कई गुना ज्यादा सुंदर और विकसित हुआ है.

एसआईआर प्रक्रिया का करें सहयोग- शाह

अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा, मैं आज यहां से अपील करना चाहता हूं कि देश की जनता एसआईआर की प्रक्रिया में जो चुनाव आयोग के द्वारा चल रही है. उसका पूरा समर्थन करे. मैं कहना चाहता हूं उन राजनीतिक दलों को जो घुसपैठियों के संरक्षण में लगे हैं बिहार के चुनाव जनता के ने साफ कर दिया है.