बेटा बना ‘कलंक’! पूर्व कुलपति पिता का आरोप- बेटे ने मारपीट कर संपत्ति के कागज़ों पर करवाए साइन, घर से निकाला
इंदौर में कलेक्टर ऑफिस में लगने वाला जनता दरबार इन दिनों सुर्खियों में है. वजह है एक यूनिवर्सिटी के कुलपति रह चुके शख्स की पीड़ा. मंगलवार को इंदौर कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) के पूर्व कुलपति डॉ. नरेंद्र धाकड़ अपनी पत्नी और बेटी के साथ पहुंचे. कलेक्टर शिवम वर्मा के दरबार में उन्होंने अपने ही बेटे अमित धाकड़ पर मारपीट, जबरन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराने और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए.
डॉ. धाकड़ ने बताया कि उनका बेटा पिछले कुछ समय से आक्रामक व्यवहार कर रहा है. उसने न केवल माता-पिता से दुर्व्यवहार किया बल्कि संपत्ति के दस्तावेजों पर दबाव बनाकर हस्ताक्षर करा लिए और मोबाइल छीनकर घर से बाहर निकाल दिया. इस शिकायत ने जनसुनवाई में मौजूद अधिकारियों को भी हैरान कर दिया.