Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...

RJD में 27 नेताओं पर गाज: जिनका वजूद दांव पर? तेजप्रताप की साली वाली सीट पर भी एक्शन से हड़कंप

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होगी. उससे पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अपने कुछ नेताओं पर कार्रवाई की है. पार्टी ने मौजूदा विधायकों और पूर्व विधायकों सहित 27 नेताओं को निष्कासित कर दिया है. इस एक्शन की वजह पार्टी विरोधी गतिविधियां हैं.

निष्कासित किए गए नेताओं में परसा विधायक छोटेलाल राय, महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल, विधायक मोहम्मद कामरान और पूर्व विधायक राम प्रकाश महतो जैसे नाम हैं. आरजेडी ने कहा, पार्टी अनुशासन के उल्लंघन और प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों का समर्थन करने के आरोप में छह साल के लिए इन नेताओं को निष्कासित किया गया है.

निष्कासित नेताओं में पार्टी की महिला शाखा की प्रमुख रहीं रितु जायसवाल परिहार से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं. यहां से आरजेडी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे की बहू स्मिता पूर्वे को मैदान में उतारा है. इसी तरह नवादा के गोविंदपुर से मौजूदा विधायक मोहम्मद कामरान को भी पार्टी से निकाल दिया गया है, क्योंकि उन्होंने आरजेडी की आधिकारिक उम्मीदवार और पूर्व विधायक कौशल यादव की पत्नी पूर्णिमा यादव के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था.

निष्कासित होने वाले नेताओं में और कौन-कौन?

निष्कासित नेताओं की लिस्ट में अक्षय लाल यादव, राम सखा महतो, अवनीश कुमार, भगत यादव, मुकेश यादव, संजय राय, कुमार गौरव, राजीव कुशवाहा, महेश प्रसाद गुप्ता, वकील प्रसाद यादव, पूनम देवी गुप्ता, सुबोध यादव, सुरेंद्र प्रसाद यादव, नीरज राय, अनिल चंद्र कुशवाहा, अजीत यादव, मोती यादव, रामनरेश पासवान और अशोक चौहान भी शामिल हैं.

बता दें कि 40% से ज्यादा मौजूदा विधायकों के टिकट कटने से आरजेडी के भीतर असंतोष बढ़ गया है, जिसके चलते कई विधायकों ने दलबदल किया है. पार्टी 243 विधानसभा सीटों में से 143 पर चुनाव लड़ रही है और गठबंधन सहयोगियों कांग्रेस और वीआईपी के साथ साझा कई सीटों पर फ्रैंडली फाइट पर लड़ रही है.

तेजप्रताप की साली वाली सीट पर भी एक्शन

तेजप्रताप यादव की साली डॉ. करिश्मा राय परसा से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. यहां से मौजूदा विधायक हैं छोटेलाल राय. वह जेडीयू में शामिल हो चुके हैं. छोटेलाल का ये फैसला आरजेडी को रास नहीं आया और उसने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया. बता दें कि करिश्मा राय पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती हैं. दरोगा प्रसाद राय ने सात बार परसा सीट का प्रतिनिधित्व किया, जबकि उनके बेटे चंद्रिका राय ने खुद छह बार इस सीट का प्रतिनिधित्व किया.

2020 के विधानसभा चुनाव में चंद्रिका ने जेडीयू के टिकट पर आरजेडी के छोटे लाल राय के खिलाफ यहां से चुनाव लड़ा था. उनके परिवार ने आरजेडी के खिलाफ सक्रिय रूप से प्रचार किया था. हालांकि, चंद्रिका 17,000 से अधिक मतों से हार गए थे.

2020 में आरजेडी के टिकट पर लड़ी थीं रितु

रितु जायसवाल आरजेडी में महिला सेल की प्रदेश अध्यक्ष थीं. वह पिछली बार परिहार से आरजेडी की प्रत्याशी थीं. इतना ही नहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में वह राष्ट्रीय जनता दल से शिवहर सीट से भी प्रत्याशी थीं. उन्होंने इस बार के चुनाव में तेजस्वी प्रसाद यादव को एक खुला पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने परिहार से पार्टी की उम्मीदवार स्मिता गुप्ता के नामांकन में विसंगतियों का आरोप लगाया. जायसवाल ने पार्टी के शीर्ष नेताओं से गुप्ता की उम्मीदवारी पर पुनर्विचार करने और उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में समर्थन देने का अनुरोध किया था.

गोविंदपुर से जीते थे मोहम्मद कामरान

आरजेडी ने मौजूदा विधायक मोहम्मद कामरान के खिलाफ भी कार्रवाई की है. कामरान गोविंदपुर से विधायक हैं. 2020 के चुनाव में उन्होंने जेडीयू की पूर्णिमा यादव को हराया था. कामरान ने 33 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी. इस सीट पर कामरान ने आरजेडी की वापसी कराई थी. 2015 के चुनाव में कांग्रेस की पूर्णिमा ने जीत दर्ज की थी. आरजेडी 2020 से पहले 2000 में ये सीट जीती थी.