ओडिशा ने भीषण गर्मी के बीच ट्रैफिक कांस्टेबलों को राहत देने का प्रयास
राष्ट्रीय खबर
भुवनेश्वरः ओडिशा में जल्द ही ट्रैफिक कांस्टेबलों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए एसी हेलमेट की सुविधा मिलेगी। गुजरात और अन्य राज्यों के बाद, कमिश्नरेट पुलिस अब ट्रैफिक कांस्टेबलों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए वातानुकूलित (एसी) हेलमेट खरीदने पर विचार कर रही है।
कमिश्नरेट पुलिस ने शनिवार को भुवनेश्वर में प्रायोगिक आधार पर एसी हेलमेट का ट्रायल किया है। पुलिस आयुक्त संजीब पांडा ने कहा, अगर फीडबैक अच्छा है और विक्रेता मात्रा में उपलब्ध करा सकता है, तो हम इसे जल्द से जल्द लागू करेंगे। बजट का कोई मसला नहीं है. हम अगले 3-4 दिनों तक प्रायोगिक तौर पर ऐसे हेलमेट का इस्तेमाल करेंगे।
हम फीडबैक, आवश्यकता और अन्य पहलुओं की समीक्षा के बाद चरणबद्ध तरीके से इन हेलमेटों को खरीदने की योजना बनाएंगे। इस किस्म के हेलमेट के विक्रेता संजय जोशी ने कहा, ‘ऐसे हेलमेटों का इस्तेमाल गुजरात, पश्चिम बंगाल और अन्य कुछ दक्षिणी राज्यों में किया जा रहा है। ऐसे एसी हेलमेट 55 डिग्री सेल्सियस में भी काम कर सकते हैं।
#WATCH | Gujarat: Vadodara Traffic Police provided AC helmets to its personnel to beat scorching heat waves in summer. pic.twitter.com/L3SgyV2uEm
— ANI (@ANI) April 17, 2024
बता दें कि इस बार ओडिशा के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। अभी ही दिन का तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है। इस वजह से लोगों को इस धूप में चलना कठिन और जानलेवा खतरा जैसा है। यातायात के सिपाहियों को इसी कड़ी धूप में खड़े होकर काम करना पड़ता है।
हेलमेट के आपूर्तिकर्ता श्री जोशी ने कहा कि हेलमेट तापमान को लगभग 15 डिग्री तक ठंडा कर सकता है। उन्होंने बताया कि हेलमेट 6 घंटे फुल चार्ज होने के बाद 8 घंटे तक काम कर सकता है।
जोशी ने कहा, एसी हेलमेट के बारे में अच्छी बात यह है कि यह भारत में बना है और जितनी भी मात्रा की आवश्यकता होती है उसे उपलब्ध कराने में कोई समस्या नहीं है। एक ट्रैफिक कांस्टेबल ने कहा, तीव्र गर्मी की स्थिति के दौरान ट्रैफिक जंक्शन पर काम करना व्यावहारिक रूप से कठिन है। इस तरह के गैजेट निश्चित रूप से हमें बहुत मदद करेंगे।