भागलपुर नए डीएम डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने पदभार संभाला
-
आगे बढ़ने में माता-पिता का अहम योगदान
-
मेरी इच्छा है कि हर लोगों को रोजगार मिले
-
जनता के लिए बाईपास के पास नया बस स्टैंड
-
गोपालगंज की जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया
दीपक नौरंगी
भागलपुरः भागलपुर के नए डीएम डॉक्टर नवल किशोर चौधरी की हार्दिक इच्छा है कि भागलपुर में लोगों को बेहतर रोजगार मिले। उन्होंने कहा, भागलपुर बेहतर और ज्यादा विकसित करने की परिकल्पना मेरे दिमाग में है। भागलपुर शहर को हर हाल में विकसित करूंगा। डीएम ने कहा कि आम जनता से नहीं मिलेंगे तो समस्या को कैसे जानेंगे। भागलपुर में अधिक प्रदूषण का स्तर है इसे हर हाल में सुधार करने की मेरी पूरी कोशिश रहेगी।
यहां देखें उन्होंने क्या कहा
नए डीएम डॉक्टर नवल किशोर चौधरी की कोरोना के समय में वह दो भूमिका में देखे गए पहले भूमिका कि वह डॉक्टर के रूप में आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले। डीएम ने कहा कि खुद भी डॉक्टर के रूप में कार्य करने में बहुत अच्छा लगता है। नए डीएम के पदभार ग्रहण करने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था में बेहतर सुधार देखा जा रहा है।
आम जनता की सुविधा के लिए इन्होंने भागलपुर बाईपास पर नया बस स्टैंड भी दे दिया है जिसे आम जनता को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो। पदभार ग्रहण करने के बाद के साथ इनका बेहतर कार्य धरातल में देखा जा रहा है। ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर नए डीएम पूरी तरह चिंतित दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम जनता को ट्रैफिक को लेकर किसी प्रकार की समस्या नहीं हो इसको लेकर और भी बेहतर उपाय किए जाएंगे।
पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए डीएम ने कहा कि माता-पिता का क्या योगदान रहता है इसे शब्दों में बांध नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा माता-पिता का हर व्यक्ति के जीवन में अहम योगदान रहता है। उन्होंने कहा पूजा समिति और सामाजिक संगठन से मिलकर शहर की हर समस्याओं का समाधान करने की मेरी पूरी कोशिश रहेगी। मंगलवार के दिन मैं अपने कार्यालय से आम जनता से उनकी शिकायतों को सुनते हुए तुरंत वहीं पर उनकी समस्या का निवारण करने की कोशिश करूंगा।
इस पूर्व में गोपालगंज जिले में डीएम साहब का बेहतर कार्य रहा है गोपालगंज जिले की जनता से मिले प्यार को वह भूल नहीं पा रहे हैं और वहां की जनता को बधाई और शुभकामना भी डीएम दे रहे हैं। मंगलवार के दिन डीएम डॉक्टर नवल किशोर चौधरी आम जनता से मिलने के बाद देर शाम भागलपुर के सुल्तानगंज के स्थित अजगैबिनाथ मंदिर का दर्शन भी किया और आसपास गंगा तत्पर कांवड़ियों के लिए क्या सुविधा है उसको भी ध्यान से देखा और उसकी समीक्षा की।
डीएम ने प्रशासनिक पदाधिकारी और आम जनता से भी विचार लिया। नाथनगर के युवा नेता सुमन कुमार सुधांशु उर्फ पप्पू मंडल नए डीएम को सम्मान किया और उन्हें ढेर सारी बधाई और शुभकामना दी। उर्दू अखबार के सीनियर पत्रकार मिनाज आलम ने भी डीएम को ढेर सारी शुभकामनाएं और ट्रैफिक में किए अच्छे कार्यों के लिए बधाई दी।