-
दंतेवाड़ा में अभियान से लौट रहे थे जवान
-
आईडी विस्फोट से गाड़ी के परखच्चे उड़े
-
पहले से ही वहां नक्सली होने की सूचना थी
दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में फिर से बड़ा नक्सली हमला हुआ है। इसके पहले भी हाल के एक पखवाड़ा में लगातार छिटफुट घटनाएं हो रही थी। आज घोर नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सर्चिंग आपरेशन से लौट रहे वाहन को आज दोपहर नक्सलियों के आईडी विस्फोट कर उड़ाने से वाहन चालक समेत सुरक्षा बलों के 11 जवान शहीद हो गए।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस को अरनपुर थाना क्षेत्र के हिड़मा इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना प्राप्त हुई थी,जिस पर दंतेवाडा के पुलिस उप महानिरीक्षक ने एक अभियान लांच कर जवानों को सर्चिंग आपरेशन के लिए रवाना किया था।
जवान इस आपरेशन से दोपहर में लौट रहे थे कि उनके वाहन को नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया जिससे वाहन के चालक समेत 11 जवान मौके पर ही शहीद हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के साथ दंतेवाडा के पुलिस उप महानिरीक्षक भी मौके पर पहुंच गए है।
शहीद जवानों एवं विस्फोट में उड़ाए गए निजी वाहन के चालक के पार्थिव शरीर को जिला मुख्यालय लाने के लिए एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई है।उन्होने बताया कि घटनास्थल जिला मुख्यालय से लगभग 50 किमी दूर जंगली क्षेत्र में हैं।
उन्होने बताया कि घटना में शहीद सभी जवान जिला रिजर्व पुलिस बल के थे। घटना के बारे में मिली और जानकारी के अनुसार विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर काफी गहरा गड्डा बन गया। राज्य में लम्बे समय बाद नक्सलियों के हमले में इतनी बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों के जवान शहीद हुए है।
नक्सलियों ने बौखलाहट में हमला: बघेल
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के हमले में चालक समेत 11 जवानों के हमले होने की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए इसे नक्सलियों की बौखलाहट की कार्रवाई करार दिया है।
श्री बघेल ने यहां पत्रकारों से इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बस्तर में नक्सलियों से लड़ाई अन्तिम दौर में चल रही है और सुरक्षा बलों ने उन्हे पीछे ढ़केल दिया है।
बौखलाहट में अपनी उपस्थिति जताने के लिए नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होने कहा कि नक्सलियों की इस कायराना वारदात से उनके खिलाफ अभियानऔर तेज किया जायेंगा और उन्हे किसी कीमत पर बख्शा नही जायेगा।बस्तर में शान्ति कायम करना सरकार का सबसे अहम लक्ष्य है।उन्होने घटना में शहीद जवानों एवं चालक के परिवार के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त की है।
शाह ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया
नयी दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात कर राज्य में नक्सली हमले के बाद स्थिति की जानकारी ली है और केन्द्र की तरफ से राज्य सरकार को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को गश्त से लौट रहे जवानों के वाहनों को विस्फोट से उडाये जाने के कारण सुरक्षा बलों के 11 जवान शहीद हो गए और कुछ घायल हो गये। सूत्रों के अनुसार इस घटना के बाद श्री शाह ने श्री बघेल को फोन कर स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार राज्य को स्थिति से निपटने के लिए हर संभव मदद देगी। रिपोर्टों के अनुसार जवानों के वाहनों में आईडी से विस्फोट किया गया है।