Breaking News in Hindi

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान

  • वायनाड पर अभी कोई जल्दबाजी नहीं है

  • कर्नाटक में वोटों की गिनती 13 मई को

  • आदर्श आचार संहिता तत्काल लागू हुई

नयी दिल्ली: चुनाव आयोग ने आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा करते हुए कहा कि राज्य की 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजों की घोषणा की जायेगी।

इस चुनाव में पांच करोड़ 21 लाख से अधिक मतदाता उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता अपने घर से मतदान कर सकेंगे। राज्य में मतदान के लिए कुल 58 हजार 282 मतदान केन्द्र बनायें जायेंगे। इस बार नौ लाख 17 हजार नये मतदाता जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया 24 मई से पहले पूरी कर ली जायेगी।

चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई हैं। मतदान के लिए 224 ऐसे मतदान केन्द्र बनाए जायेंगे जहां युवा कर्मचारी तैनात रहेंगे, जबकि सौ मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग कर्मचारी तैनात होंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 104 कांग्रेस को 80 और जनता दल सेक्युलर (जेडी एस) को 37 सीटों पर विजय मिली थी।

इसी क्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने यह स्पष्ट किया कि केरल के वायनाड संसदीय चुनाव पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि आयोग को किसी भी रिक्त सीट पर छह महीने के भीतर चुनाव कराना होता है। इसलिए चुनाव आयोग को इस सीट पर तुरंत चुनाव कराने की कोई जल्दबाजी नहीं है।

चुनाव में मुख्यमंत्री पद का कोई चेहरा नहीं: खडगे

नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी का कोई चेहरा नहीं होगा और चुनाव परिणाम आने के बाद विधायकों तथा हाईकमान की सहमति से नये मुख्यमंत्री की नियुक्त की जाएगी।

श्री खड़गे ने चुनाव आयोग द्वारा कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद बुधवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए आज कहा कि पहले मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने से गुटीय राजनीति बढ़ती है और लोग आपस में लड़ते हैं जिसका नुकसान पार्टी को होता है इसलिए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पहले किसी को भी मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस जीत रही है इसीलिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत वहां झोंक दी है। भाजपा के बड़े-बड़े नेता वहां मौजूद हैं और कांग्रेस को घेरने में लगे हैं लेकिन राज्य के लोग भाजपा को नकार चुके हैं और कांग्रेस की ही वहां सरकार बन रही है। श्री खड़गे ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस कितनी सीटें जीतेगी इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रियंका गांधी वाड्रा तथा अन्य प्रमुख नेता विधानसभा चुनाव के दौरान वहां प्रचार करेंगे और कांग्रेस के लिए लोगों से वोट मांगेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.