Breaking News in Hindi

विधायक के आश्वासन पर सरकार से मिली सड़क निर्माण की स्वीकृति

हुसैनाबादः हुसैनाबाद हरिहरगंज विधायक कमलेश कुमार सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि उन्होंने जपला नबीनगर पथ के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का वादा किया था वह पूरा हो गया है।

उन्होंने कहा कि उक्त पथ के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण बुधवार को झारखंड मंत्रिमंडल से स्वीकृति मिल गई है। यह पथ 62,96,42,400 रूपए की लागत से बनेगा।

उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त किया है। श्री सिंह ने कहा कि वह काम पर विश्वास करते हैं। क्षेत्र की समस्या को लेकर लगातार रांची में प्रयास करते हैं, तब नतीजा सामने आता है।

उन्होंने कहा कि जपला नबीनगर पथ के निर्माण को लेकर उन्होंने लगातार विभाग और मुख्यमंत्री से मिलकर पत्राचार कर स्वीकृति दिलाने का काम किया है। इसी तरह एक एक कर सभी ग्रामीण सड़कों का निर्माण भी कराया जा रहा है।

क्षेत्र में 24 ग्रामीण सड़कों पर काम चल रहा है, जबकि 24 और सड़कों का जल्द ही टेंडर निकलने वाला है। इसके अलावा भवन निर्माण के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्र,स्वास्थ्य केंद्र ,स्कूल के भवन निर्माण व मरम्मत का काम भी जल्द शुरू होगा।

विधायक ने कहा कि जिन्हे जात पात की राजनीति करना है वो करें, वह विकास की राजनीति करते हैं और आगे भी करेंगे। जनता ने क्षेत्र के विकास के लिए उन्हे चुना है। उनका कान करना ही धर्म मानते हैं। उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है। आजादी से अबतक किस जनप्रतिनिधि ने क्या किया यह सर्वविदित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.