Breaking News in Hindi

मनरेसा हाउस में डॉ अंजु कुमारी साहू ने भेंट की पेंटिंग

रांचीः जेएन कालेज में नागपुरी भाखा़ की असिस्टेंट प्रोफेसर डा अंजु कुमारी साहू ने मनरेसा हाउस स्थित होफमैन ला एसोसियेट को अपने द्वारा बनाई गई आदिवासी पेंटिंग भेंट किया

डा अंजु कुमारी साहू ने होफमैन ला एसोसियेट के निदेशक अधिवक्ता फा: महेंद्र पीटर तिग्गा को आदिवासी महिला की पेंटिंग भेंट की। होफमैन ला एसोसियेट के निदेशक अधिवक्ता फा महेंद्र पीटर तिग्गा ने भेंट स्वीकार करते हुए कहा डा अंजु कुमारी साहू डा कामिल बुल्के संस्थान की सक्रिय सदस्य रहीं हैं और संस्थान में रहकर अध्ययन भी की हैं।

फादर महेंद्र पीटर तिग्गा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि झारखंड में आदिवासियों और झाड़खंडियों के योगदान को नकारा नहीं जा सकता है। इस अवसर पर होफमैन ला एसोसियेट के अन्य अधिवक्ता गणों में अधिवक्ता सिस्टर मुक्ता मरांडी और अधिवक्ता सिस्टर सिलवंती कुजूर भी उपस्थित थीं।

मालूम हो कि डा अंजु की अपनी पेंटिंग की मांग जर्मनी और देश के अन्य राज्यों से भी कई जाती है। डा अंजु साहू कपड़ों में भी आदिवासी और झाड़खंडी कलाओं की पेंटिंग कर कला की प्रस्तुति करतीं हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.