Breaking News in Hindi

होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायदारों से वसूली शुरू

हजारीबागः नगर आयुक्त , नगर निगम हजारीबाग के आदेशानुसार आज दिनांक 13.03.2023 को फरहत अनिसी , नगर प्रबंधक के नेतृत्व में निगम क्षेत्रान्तर्गत स्थित स्कूल,होटल ,व्यवासायिक भवन एवं वैसे आवासीय भवनों की जांच की गई जिसके द्वारा इस वित्तिय वर्ष में अब तक होल्डिंग टैक्स का भुगतान नही किया गया है उनकी जांच प्रारम्भ की गई।

निगम के द्वारा उक्त से संबंधित भवनों की जांच से आज दिनांक 13.03.2023 को नकद तथा चेक के माध्यम से कुल 3,78,450 रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई।इन भवनों में संत स्टीफन स्कूल,भंडारा पार्क,संत पॉल स्कूल तथा जैन पेट्रोल पंप शामिल है।

अन्य भवनों के मालिकों जैसे कैनेरी इन्, जगदेव गोप को नगर प्रबंधक द्वारा 31 मार्च से पहले बकाया होलडिंग टैक्स की राशी जमा करने हेतु निदेश दिया गया।

जनसाधारण को सूचित किया जाता है कि जिन भवन मालिको ने अब तक अपने भवन का होल्डिंग टैक्स भुगतान नहीं किया है वे 31 मार्च से पुर्व इसका भुगतान करना सुनिश्चित करे। नगर निगम द्वारा यह जांच की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। अभियान में सहायक श्री धर्मेंद्र राय, निगम के तहसीलदार ,रितिका के श्री शेखर तथा रितिका के तहसीलदार उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.