Breaking News in Hindi

जांच में बंद मिले 22 दुकान,कुल 36 डीलरों को शोकॉज़

  • हुसैनाबाद व पांकी में एक-एक डीलर को किया गया सस्पेंड

हुसैनाबादः उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे के निर्देश पर 10 मार्च 2023 को पूरे पलामू जिले में 21 पदाधिकारियों व तीनों एसडीओ द्वारा जिले में 116 पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।

उपायुक्त के स्तर से गठित टीम में प्रत्येक पदाधिकारियों को प्रति प्रखंड पांच पीडीएस दुकानों के सघन जांच के आदेश दिये गये थे।अधिकारियों ने जांच के क्रम में दुकानों में विगत वितरण की स्थिति,ऑनलाइन वितरण की स्थिति,विगत माह में आवंटित अनाज,वर्तमान माह में आवंटित अनाज,दुकान पर सूचना पट्ट अंकित है या नहीं,सभी पंजियां अद्यतन है कि नहीं आदि की जांच की गयी थी जिसके पश्चात घोर लापरवाही की पुष्टि के बाद दो डीलरों का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया

साथ ही 36 डीलरों को शोकॉज़ किया गया है संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर इन सभी डीलरों का लाइसेंस सस्पेंड करने को कार्रवाई की जायेगी।डीएसओ प्रीति किस्कू ने बताया कि जिन 36 डीलरों को स्पष्टीकरण किया गया है

उनमें जांच के दौरान 22 दुकानें बंद पायी गयी थी वहीं 14 दुकानों में भौतिक सत्यापन के क्रम में भंडारित खाद्यान्न की मात्रा स्टॉक में कम पाया गया था।

उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने जिले के सभी पीडीएस डीलरों से नियमित रूप से राशन वितरण करने अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहने की बात कही है।उन्होंने कहा कि राशन की कालाबाजारी करते,या अंगूठा लगाने के बावजूद राशन वितरण नहीं करने की शिकायत पर संबंधित डीलर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.