Breaking News in Hindi

बांग्लादेश सीमा पर 1.43 करोड़ के सोने के बिस्कुट बरामद

  • चौकी को इसकी खुफिया जानकारी थी

  • मलीदा चौकी के पास पैकेट फेंककर भागा

  • छह मार्च को भी चालीस बिस्कुट जब्त हुए

राष्ट्रीय खबर

दुर्गापुरः दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत सीमा चौकी मलीदा, 107 वीं वाहिनी के मुस्तैद जवानों ने तस्करों के मंसूबों को नाकाम करते हुए अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 23 सोने के बिस्कुट जब्त किए। इन बिस्कुटों को तस्कर बांग्लादेश से भारत में पार करने की फिराक में था।

घटना दिनांक 09 मार्च, 2023 की है जिसमें बीएसएफ के जवान पुख्ता खबर के आधार पर पहले से सतर्क थे। जवानों ने देखा की एक तस्कर बांग्लादेश की तरफ से तारबंदी के समीप आ रहा था। जवानों ने जब उसे रुकने को कहा तो वह तारबंदी के ऊपर से एक पैकेट फेंककर वापस बांग्लादेश की तरफ भाग गया।

तत्पश्चात जवान मौके पर पहुंचे और इलाके की गहन तलाशी ली। तलाशी के दौरान जवानों को एक पैकट से 23 सोने के बिस्कुट बरामद हुए। जवानों ने तुरंत इसकी सूचना अपने कंपनी कमांडर को दी। जब्त किए गए सोने का वजन 2683.04 ग्राम है जिसका कुल मूल्य 1,43,57,054/ रूपये है। जब्त सोने के बिस्कुटों को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु कस्टम विभाग, बागदाह को सौंप दिया गया।

बीएसएफ को मिली लगातार तीसरे दिन बड़ी कामयाबी

बता दें की भारत–बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ की एक हफ्ते के दौरान यह दूसरी बड़ी कामयाबी है। हाल ही में दिनांक 06 मार्च को सीमा चौकी कल्याणी, 158 वीं वाहिनी के जवानों ने सीमा पर 2.64 करोड़ रुपए मूल्य के 40 सोने के बिस्कुट जब्त किए थे।

दक्षिण बंगाल सीमांत के प्रवक्ता ने बताया की तस्कर नए–नए तरीकों से तस्करी करने की कोशिश करते हैं। लेकिन बीएसएफ के जवानों की सतर्कता और सूझबूझ के कारण तस्कर लगातार पकड़े जा रहे हैं और उनके मंसूबे लगातार धाराशाही हो रहे हैं।

उन्होंने जवानों की इतनी बड़ी कामयाबी पर खुशी जाहिर की है। आगे उन्होंने कहा की ये सोने के बिस्कुट कहां से आ रहे थे और किसको को सौंपने थे, बीएसएफ का खुफिया विभाग इस पर काम कर रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.