Breaking News in Hindi

किडनी प्रत्यारोपण के बाद लौट रहे हैं लालू प्रसाद यादव

राष्ट्रीय खबर

पटना : बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो सिंगापुर से इंडिया लौट रहे हैं। वहां किडनी प्रत्यारोपण के बाद वह काफी दिनों तक डाक्टरों की निगरानी में थे। सब रिपोर्ट सही आने के बाद ही उन्हें देश लौटने की इजाजत दी गयी है।

वैसे लालू प्रसाद के वापस आने के पहले ही सोशल मीडिया में उनकी तस्वीरें वायरल हो गयी है। वैसे लालू के आने की पुष्टि के साथ साथ बिहार का राजनीतिक तापमान फिर से बढ़ता हुआ दिख रहा है। राजद नेता और कार्यकर्ता भी अपने सुप्रीमो के वापस आने की सूचना से उत्साहित हैं।

ट्विटर पर जो तस्वीर जारी की गयी है, उनमें से एक में वह अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के साथ दिख रहे हैं। बता दें कि रोहिणी आचार्य ने ही अपने पिता के लिए किडनी दी है। दूसरी तस्वीर में वे एक व्यक्ति के सहारे से गाड़ी में बैठ रहे हैं। पूरी तरह स्वस्थ्य और सानंद दिख रहे हैं।

लालू लाइट ब्लू स्वेट शर्ट और डार्क ब्लू ट्रैक पैंट में शानदार दिख रहे हैं। पहली तस्वीर में वो किसी की सहायता से गाड़ी में बैठते हैं और गाड़ी निकल पड़ती है। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू शनिवार के दिन सिंगापुर से भारत के लिए रवाना हो रहा है।

उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उनके रवाना होने से पहले दो-दो तस्वीरें और वीडियो ट्वीट किया है। एयरपोर्ट लाउंज की तस्वीर में लालू व्हील चेयर पर बैठे हाथ जोड़े हुए हैं। वे इंडिया लौटने से पहले ही लोगों का और अपने चाहने वालों का अभिनंदन कर रहे हैं। फोटो में वह दोनों पैर व्हील चेयर के स्टैंड पर टिका कर आराम से बैठे हैं और हाथ जोड़े हुए हैं। वहीं, वीडियो में लालू व्हील चेयर पर एयरपोर्ट लाउंज से गुजरते दिख रहे हैं।

उनके पीछे एक शख्स हैं जो व्हील चेयर को गंतव्य स्थान तक ले जा रहे हैं। लालू के ठीक पीछे रोहिणी आचार्य पैदल चलती हुई दिख रही हैं। आपको बता दें कि लालू के इंडिया आगमन के बहुत पहले से कयास लगाये जा रहे थे। आखिरकार वो अंत में इंडिया आ रहे हैं। उनका परिवार काफी खुश है और समर्थक में खुशी का आलम है।

एयरपोर्ट लाउंज वाले वीडियो में ठीक रोहिणी आचार्य के पीछे मीसा भारती एक ट्रॉली के साथ दिख रही हैं। ट्रॉली पर सामान के अलावा लालू यादव से जुड़ी दवाई और बाकी सामग्री रखी हुई है। मीसा भारती भी तेज कदमों के साथ चलती हुई नजर आ रही हैं।

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद मीसा भारती ही सिंगापुर में अपनी बहन रोहिणी और लालू यादव की देख-रेख कर रही थीं। मीसा भारती लालू की पहली बेटी हैं। मीसा का अपने पापा से ज्यादा लगाव है। मीसा ने हर पल लालू का ख्याल रखा और उनकी जरूरतों पर ध्यान दिया।

मीसा लालू के साथ हमेशा बनी रहीं। ऑपरेशन के बाद से लेकर अब तक मीसा भारती उनकी सेवा में मौजूद रहीं। पटना में पार्टी नेता उनके आगमन को लेकर विशेष तैयारी कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर हाल के दिनों में उनकी सकुशल वापसी के लिए बड़े बेटे तेज प्रताप ने भागवत कथा का आयोजन किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.