Breaking News in Hindi

गंगा विलास क्रूज से इसका नया आयाम खुलेगा, देखें वीडियो

  • भारत और बांग्लादेश की नदियों से गुजरेगा

  • पांच सितारा सुविधाओं से लैश है यह क्रूज

  • बनारस से बोगीवाल तक का सफर होगा

राष्ट्रीय खबर

नईदिल्लीः मोदी सरकार ने नदियों पर अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने का नया अभियान प्रारंभ किया है। गंगा विलास क्रूज देश में स्वदेशी तकनीक से निर्मित पहला सुविधा सम्पन्न जहाज है जो काशी से बोगीबील तक की यात्रा करेगा।

यह यात्रा 32 सौ किलोमीटर की होगी। इस दौरान यह पानी का जहाज भारत और बांग्लादेश की 27 नदियों से गुजरेगा। इसके जरिए वैश्विक पर्यटकों को यहां आकर्षित करेगा। इस सफर की कीमत एक लाख 12 हजार की होगी। यह स्पष्ट है कि किराया अधिक होने के कारण इसमें सुविधाएं भी पांच सितारा होंगी।

देखें गंगा विलास क्रूज का नजारा

ऐसा ही भारत के एक ट्रेन पैलेस ऑन दी व्हील्स के साथ है, जिसमें सफर करने वाले अधिकांश विदेशी ही होते हैं। यह जहाज चार दिनों में वाराणसी और कैथी के बीच होगी। घोषित जानकारी के मुताबिक कोलकाता से वाराणसी के लिए गंगा जलमार्ग से चलने वाला गंगा विलास क्रूज विदेशी सैलानियों को लेकर सोमवार शाम 7 जनवरी को गाजीपुर पहुंचा था।

क्रूज में सवार सभी सैलानियों का स्वागत किया गया। इस पानी पर तैरते किसी लग्जरी होटलनुमा क्रूज सवार सैलानियों ने गाजीपुर में ही रात्रि विश्राम किया। इसके बाद सैलानी जिला मुख्यालय में लार्ड कॉर्नवालिस मकबरे का दीदार करने के बाद वाराणसी के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गए।

फिलहाल क्रूज गाज़ीपुर में ही खड़ा है, और ये माना जा रहा है कि ड्रेजिंग मशीन से कई जगह गंगा में सिल्ट हटाते हुए इस क्रूज को रास्ता दिया जाएगा। गंगा विलास क्रूज, पर कोलकाता से 32 स्विस पर्यटकों के साथ रवाना हुआ था। गंगा विलास की क्षमता 80 यात्रियों की है।

नौका एक शानदार नदी क्रूजर है जिसमें 18 सुइट और सभी आवश्यक सुविधाएं हैं। जहाज पर एक भव्य रेस्तरां, स्पा और सनडेक भी है। मेन डेक पर इसके 40 सीटों वाले रेस्तरां में कॉन्टिनेंटल और भारतीय व्यंजनों के साथ कुछ बुफे काउंटर हैं।

अधिकारियों के अनुसार, ऊपरी डेक की बाहरी सेटिंग में रियल टीक स्टीमर कुर्सियों और कॉफी टेबल के साथ एक बार शामिल है जो यात्रियों को एक तरह का क्रूज अनुभव प्रदान करने के लिए पर्याप्त हैं। कुल मिलाकर विदेशी पर्यटकों को नदियों के सफर में पांच सितारा सुविधा देने का नाम है यह गंगा विलास क्रूज।

Leave A Reply

Your email address will not be published.