Breaking News in Hindi

नाईजीरिया में रेलवे स्टेशन से 32 लोगों का अपहरण

नाईजरः देश के दक्षिणी इलाके में 32 लोगों का अपहरण एक रेलवे स्टेशन से कर लिया गया। यह सभी लोग ट्रेन के लिए वहां इंतजार कर रहे थे। इसकी सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बल और स्थानीय स्वयंसेवक अपहृत लोगों की तलाश में जुट गये हैं।

वैसे खबर है कि बाद में अपहरणकर्ताओं ने 11 लोगों को रिहा कर दिया है। वैसे इस एक घटना ने फिर से देश में आतंकवादी गतिविधियों में बढ़ोत्तरी के संकेत दे दिये हैं। राष्ट्रपति चुनाव के करीब आने के बीच ही ऐसी घटना सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा करती है।

खबर के मुताबिक हथियारबंद अपराधियों ने दक्षिणी नाईजीरिया के इगूयेबेन स्टेशन पर अचानक धावा बोला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अधिकांश लोगों को हाथों में एके 47 था। कुछ लोगों ने वहां आने के बाद लोगों को डराने के लिए हवा में गोलियां भी चलायी।

स्टेशन पर खड़े लोगों को एकत्रित करने के बाद वे पास के जंगल की तरफ चले गये। जिन लोगों का अपहरण किया गया है, उनमें रेलवे कर्मचारी भी शामिल हैं। अपहरण की घटना होते देख वहां से भागने की कोशिश करने वाले कुछ लोगों को गोलियां लगी है लेकिन वे भागने में कामयाब हुए हैं।

एक बच्ची के साथ भाग रही महिला को पास के समुदाय ने अपने यहां छिपा लिया था। बाद में अपहरणकर्ताओं ने दो बच्चों को छोड़ दिया। बता दें कि देश के कई इलाकों में ऐसे हथियारबंद अपराधियों की कमाई का मुख्य तरीका लोगों का अपहरण कर फिरौती वसूलना है।

इनमें से कई के आतंकवादी संगठन से भी संपर्क हैं। ऐसे इलाकों में हथियारबंद अपराधी सरकार के लिए लगातार चुनौती बने हुए हैं। यह घटना तब हुई है जबकि अगले फरवरी माह में देश में राष्ट्रपति का चुनाव होने जा रहा है। पता चला है कि जंगल में चले गये अपराधियों के पास अब भी 51 लोग बंदी हैं। सरकार का आरोप है कि इन घटनाओं के पीछे एक आतंकवादी संगठन का हाथ है जो स्थानीय अपराधियों के साथ मिलकर आतंक का माहौल बना रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.