Breaking News in Hindi

युद्धविराम की अवधि समाप्त होते ही रूसी बमवारी प्रारंभ

कियेबः रूस द्वारा किये गये एकतरफा युद्धविराम की अवधि समाप्त होते ही रूस की तरफ से यूक्रेन के पूर्वी इलाकों में जोरदार हमला किया गया। इससे पहले युद्धविराम के दौरान भी रूसी सैनिकों द्वारा मिसाइल दागने की शिकायतें मिली थी लेकिन उन आरोपों की पुष्टि नहीं हो पायी थी। यहां तक कि कियेब में भी हवाई हमले के साइरन सुनाई पड़े थे लेकिन कोई विस्फोट नहीं हुआ था।

36 घंटे का युद्धविराम क्रिसमस के धार्मिक पर्व को लेकर किया गया था। इसकी समय सीमा खत्म होने के बाद खारकिब के इलाके में रूसी तोप के गोले गिरे। बताया गया है कि इस हमले में एक व्यक्ति मारा गया। खारकिब के गर्वनर ने इसकी जानकार दी है।

रूस के कब्जे वाले डोनेस्क के इलाके में तैनात यूक्रेन के गर्वनर पाब्लो क्राइरीलेंको ने कहा है कि इलाके में नौ मिसाइल दागे गये हैं। इसमें से सात तो पहले ही तबाह हो चुके शहर क्रामाकोरस्क पर गिरे हैं। झापोरोझिया शहर में भी कई विस्फोट सुने गये हैं पर किसी नुकसान की कोई सूचना अब तक नहीं मिली है।

यूक्रेन ने पहले ही इस बात का आरोप लगाया था कि दरअसल रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने एकतरफा युद्धविराम का एलान भी एक सोची समझी रणनीति के तहत ही किया था। इसके जरिए रूसी सेना ने उन इलाकों में अपनी मोर्चाबंदी को मजबूत किया है, जहां यूक्रेन के हमलों की वजह से रूसी सेना को पीछे हटना पड़ रहा है।

दूसरी तरफ रूसी रक्षा मंत्रालय ने एकतरफा युद्धविराम पर कायम होने की बात दोहराते हुए कहा कि ग्यारह सौ किलोमीटर के युद्धक्षेत्र में रूसी सेना ने इस दौरान कोई हमला नहीं किया। वैसे यह भी स्पष्ट किया गया कि जब कभी भी दुश्मन की तरफ से फायरिंग हुई तो उसका जबाव दिया गया। लेकिन अब युद्धविराम की अवधि समाप्त हो चुकी है।

इस बीच अमेरिका ने यूक्रेन के लिए पौने चार खबर डालर के हथियारों की मदद का एलान किया है। यह यूक्रेन को दिया जाने वाला अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है। इसके तहत अमेरिका उसे पचास ब्रॉडली बख्तरबंद गाड़ियों औऱ पांच सौ एंटी टैंक मिसाइल भी उपलब्ध करायेगा। जर्मनी ने पहले ही यह कहा है कि वह अत्यधिक तेज गति से मार करने वाले 40 मारडन बख्तरबंद वाहन दे रहा है जो पहियों पर चलने वाला टैंक ही है।

फ्रांस ने यूक्रेन को टैंक डेस्ट्रायर देने का एलान किया है। इस बीच रूसी रक्षा मंत्रालय की तरफ से दावा किया गया है कि रूसी शिविर पर हमले के बाद रूस की जबावी कार्रवाई में आज छह सौ यूक्रेन के सैनिक मारे गये हैं। यह हमला क्रामाटोरस्क में हुआ था। वहां की यूक्रेन सेना के एक शिविर में रॉकेट से हमला किया गया था। यूक्रेन ने इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.