Breaking News in Hindi

परिवारवादी ही सबसे बड़े सामंती होते हैः दीपक प्रकाश

राष्ट्रीय खबर

रांचीः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि परिवारवादी राजनीति सामंतवाद का दूसरा नाम है। उन्होंने कहा कि राज्य की सत्ता पर काबिज ठगबंधन के दल परिवारवादी सामंती सोच से ग्रसित हैं। उन्होंने कहा कि अपनी नाकामियों ,विफलताओं के साथ भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने केलिए मुख्यमंत्री जी अपने उल्टे सीधे बयानों से जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा मोदी सरकार गांव ,गरीब,दलित, आदिवासी,वंचितो के सर्वांगीण विकास केलिए समर्पित है। भाजपा सरकार का लक्ष्य अंत्योदय है। उन्होंने कहा सामंतवाद का इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है जहां सारे नियमों , कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए मुख्यमंत्री जी अपनी कलम से स्वयं के नाम और और अपनी पत्नी,भाई,के नाम ही खान खनिज का आवंटन कर देते हैं।

जनता जान रही है कि इससे बड़ा सामंती सोच और क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि झारखंड के जल ,जंगल , जमीन को अपने परिवार की जागीर समझने वालों से बड़ा सामंत इस राज्य में कोई दूसरा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि आज अगर झारखंड की जनता को जितनी भी सरकारी सुविधाएं मिल रही हैं उसका अधिकांश हिस्सा केंद्र सरकार की देन है।

श्री प्रकाश ने कहा कि गरीबों के  अनाज की कालाबाजारी कराने वाली सरकार,आयुष्मान योजना के पैसे के बिना गरीबों का इलाज रोकने वाली सरकार,सड़क ,बिजली,प्रधानमंत्री आवास योजना को रोकने वाली सरकार,नल जल योजना को ठंढे बस्ते में डालने वाली सरकार,बहन बेटियों की इज्जत लुटवाने वाली सरकार ,युवाओं को लगातार झूठे वादों और गलत नीतियों से उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली सरकार,किसानों को धोखा देने वाली सरकार, सबसे बड़ी सामंती मानसिकता की सरकार है,जिसे केवल अपने परिवार के विकास की चिंता है,राज्य की जनता के विकास से कुछ भी लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि अच्छा होता  मुख्यमंत्री जी अपने ऊपर लगे आरोपों का जनता को जवाब देते।

Leave A Reply

Your email address will not be published.