Breaking News in Hindi

भारत में कोरोना के चेतावनी संकेत केंद्रीय स्तर पर जारी

राष्ट्रीय खबर

नईदिल्लीः भारत सरकार ने पूरे देश में फिर से कोरोना का चेतावनी संकेत जारी कर दिया है। दुनिया के कई देशों में फिर से फैलती महामारी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। इसके जरिए सभी राज्यों को फिर से कोरोना महामारी से पीड़ित रोगियों की संख्या में अचानक होने वाली बढ़ोत्तरी को रोकने तथा उनके ईलाज के लिए पर्याप्त प्रबंध करने की पूर्व चेतावनी दी गयी है।

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद से ही सभी इलाकों में ऐसी व्यवस्था की गयी थी। बाद में रोगियों की संख्या कम होने तथा संक्रमण के नियंत्रित होने की वजह से ऐसे अस्थायी प्रावधानो को हटा लिया गया था। अब चीन के अलावा भी कई देशों में फिर से कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ने लगे हैं।

इस वजह से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सभी को सतर्क किया गया है। विभाग के सचिव राजेश भूषण की तरफ से यह चेतावनी पत्र कल यानी 20 दिसंबर को जारी किया गया है। जिसमें पहले किये गये सारे इंतजामों का उल्लेख किया गया है और बताया गया है कि वर्तमान में देश में हर सप्ताह औसतन बारह सौ कोरोना के मरीज पाये जा रहे हैं।

इस वजह से टीकाकरण और जांच का काम तेजी से चलाया जा रहा है, जिसमें कोई ढिलाई नहीं दी गयी है। सिर्फ लोगों पर लगे प्रतिबंधों को हटाया गया है।

इस पत्र में बताया गया है कि कोरोना वायरस के नये वेरियेंटों के दुनिया में पाये जाने की वजह से ऐसी सावधानी जरूरी है। इन नये वेरियंटों के दुनिया में फैलने की पुष्टि हो चुकी है। पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि चीन के अलावा अमेरिका, जापान, ब्राजिल और कोरिया में भी अचानक से इस संक्रमण में बढ़ोत्तरी होने लगी है।

राज्यों को इस बीमारी के फैलने की पहचान के लिए जिनोम सिक्वेंसिंग का तरीका अपनाने की बात कही गयी है। वर्तमान में यह स्पष्ट हो चुका है कि हल्के किस्म के कोरोना संक्रमण अब आरटीपीसीआर परीक्षण में पकड़े नही जा रहे हैं। सभी राज्यों को यह निर्देश दिया गया है कि वे कोरोना रोगियों की जांच के लिए जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भी नमूनों को केंद्र के पास भेजें ताकि सटिक आकलन किया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.