Breaking News in Hindi

हम तो बैल का दूध निकाल कर लाये हैं

  • अगले चुनाव में हम गुजरात जीतेंगे

  • अब आप एक राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी है

  • नीयत और ईमानदारी से सब कुछ संभव है

राष्ट्रीय खबर

नईदिल्लीः दिल्ली के कापसहेड़ा में हो रही आप की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एमसीडी चुनाव में जीत के लिए सभी को बधाई दी। इसी बैठक को संबोधित करते हुए श्री केजरीवाल ने कहा कि गाय से दूध तो सब निकालते हैं, हम तो बैल से दूध निकाल लाए।

वह इस बात की चर्चा गुजरात विधानसभा के चुनाव के संदर्भ में कर रहे थे। केजरीवाल  ने रविवार (18 दिसंबर) को आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के काम को गुजरात में लोग पसंद कर रहे हैं। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि 2027 में गुजरात में आप की सरकार बनेगी।

वहीं बैठक में केजरीवाल ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा, मुझे एक आदमी ने गुजरात चुनाव को लेकर कहा कि आप तो बैल से दूध निकाल कर ले आए।  इसके आगे केजरीवाल ने कहा, अभी गुजरात चुनाव हमें अभूतपूर्व सफलता मिली। इसके लिए गुजरात के लोगों का बहुत बहुत शुक्रिया। गाय से तो दूध सभी निकालते हैं, हम बैल से दूध निकालकर लाए।

केजरीवाल ने कहा, पहली बार हम गुजरात में में चुनाव लड़े, हमें 14 फीसदी वोट मिले। उन्होंने कहा कि लोगों को हमसे उम्मीदें होती हैं कि जहां हम पहली बार चुनाव लड़ते हैं, वहां सरकार बनाते हैं। लेकिन गुजरात में नहीं बनी, फिर भी कहना चाहता हूं कि 2027 में हम सत्ता में होंगे।

केजरीवाल ने कहा कि 10 साल पुरानी हमारी पार्टी अब जनता के विश्वास की वजह से एक राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी है। इसी बैठक में दिल्ली के सीएम और पार्टी के मुख्य संयोजक केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया, देश में जो कारोबारी ईमानदारी से काम करने वाले हैं, वो आज देश छोड़कर जा रहे हैं।

क्योंकि सरकार ने ऐसे हालात ही बना दिए हैं। ऐसे लोगों के पीछे सीबीआई, ईडी लगा देते हैं। केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार किसी को भी अच्छे से काम नहीं करने देती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की रिपोर्ट कहती है कि देश में महंगाई की दर 7 प्रतिशत है और दिल्ली में यह महज चार प्रतिशत है, यह केंद्र सरकार की अपनी रिपोर्ट में दर्ज है।

इससे साफ हो जाता है कि काम करने की नीयत और ईमानदार से देश वह सब कुछ हासिल कर सकता है, जो दिल्ली का मॉडल लोगों को दिखा रहा है। दूसरे दलों में असली खामी ईमानदारी की है। वरना दिल्ली में जो काम सबसे नई पार्टी ने कर दिखाया वह काम दूसरे राज्यों में अब तक क्यों नहीं हो पाया। उन्होंने इसी क्रम में रोजगार के बारे में भी दिल्ली में चल रहे प्रयासों का उल्लेख किया और कहा कि उसके परिणाम भी धीरे धीरे सामने आ जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.