Breaking News in Hindi

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की दूसरी पारी का मजबूत आगाज

  • पहली बार अप्रत्याशित रूप से सीएम बने थे

  • अपने लोगों में दादा के नाम से लोकप्रिय हैं

  • नरेंद्र मोदी ने भी नई टीम को ऊर्जावान बताया

अहमदाबाद : भूपेंद्र पटेल को प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सीएम पद की शपथ दिलाई। वहीं भूपेंद्र पटेल के शपथ लेने के बाद कनुभाई देसाई, बलवंत सिंह राजपूत और ऋषिकेश पटेल ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। भूपेंद्र पटेल सरकार में कुल 16 मंत्रियों ने शपथ ली है। शपथ ग्रहण समारोह से पहले भूपेंद्र पटेल ने सीएम हाउस में 16 विधायकों के साथ बैठक की। शपथ समारोह से पहले सभी बीजेपी विधायकों और पार्टी के बड़े नेताओं ने गांधीनगर के होटल लीला में सामूहिक लंच किया। यहीं से नेता शपथ समारोह स्थील हेलिपैड ग्राउंड पर पहुंचें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में गुजरात के नए कैबिनेट की जमकर सराहना की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की टीम को उजार्वान बताया और शुभकामनाएं दी। इससे पहले उन्होंने हेलीपैड मैदान में आयोजित भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया और जनता का अभिवादन किया।

गुजरात में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने वाले भूपेंद्र भाई रजनीकांत पटेल भारतीय राजनीतिज्ञ हैं और सोमवार को उन्होंने गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वह दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने हैं। पिछले वर्ष 13 सितंबर को तत्काली विजय रुपाणी के अप्रत्याशित इस्तीफा देने के बाद उन्होंने गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। गुजरात में भारतीय जनता पार्टी ने एक साल से कुछ ही अधिक के उनके कार्यकाल के साथ उनको फिर मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में प्रस्तुत कर मतादाताओं के बीच गयी थी। इसी माह के शुरू में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की रिकार्ड जीत के साथ श्री पटेल फिर मुख्यमंत्री बने हैं। श्री पटेल पेशे से एक बिल्डर थे। बिल्डर बनने से पहले उन्होंने पटाखे के विक्रेता के रूप में अपना व्यापार भी शुरू किया था। वर्तमान में वह पाटीदारों के बीच एक मजबूत उपस्थिति वाला संगठन सरदारधाम के ट्रस्टी हैं। इसके अलावा वर्ल्ड उमिया फाउंडेशन की स्थायी समिति के अध्यक्ष भी हैं। अपने करीबी लोगों के बीच दादा के नाम से पुकारे जाने वाले श्री पटेल का जन्म 15 जुलाई 1962 को गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर के शिलाज क्षेत्र में हुआ था।

Comments are closed.