Breaking News in Hindi

जुगाड़ टेक्नोलॉजी से छह लोगों के चलने लायक बाईक, देखें वीडियो

  • अपने मुख्य डिजाइनर को भी टैग किया है

  • यूरोप के टूरिस्ट स्पॉटों में कारगर साबित होगी

  • बनाने वाले के हिसाब से इसका खर्च बहुत ही कम

राष्ट्रीय खबर

नईदिल्लीः देश के प्रसिद्ध उद्योगपति आनंद महिंद्रा को ट्विटर पर लाखों लोग फॉलो करते हैं। उन्होंने अपने माध्यम से एक देसी जुगाड़ की वाईक का उल्लेख कर सभी का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया है। वैसे इस पोस्ट में बाइक कहां की है, इसका खुलासा तो नहीं किया गया है लेकिन उनके द्वारा जारी वीडियो में एक बहुत लंबे आकार की बाइक पर छह लोगो को सवारी करते देखा जा सकता है।

देखें वह वीडियो जो जारी किया गया है

ट्विटर पर इसका जो वीडियो जारी हुआ है, उसमें इसे बनाने वाले ने बताया है कि इसे बनाने में उसने दस से बारह हजार रुपये ही खर्च किये हैं। यह इलेक्ट्रिक से चलने वाली रिक्शा है, जिसमें चालक सहित छह लोग एक साथ चल सकते हैं। इसकी डिजाइन को देखकर यह लगता है कि इसके दोनों चक्कों के बीच को अंतर को काफी ज्यादा कर दिया गया है।

इसी स्थान पर लोगों के बैठने का अतिरिक्त इंतजाम है। इसे बनाने वाला कहता है कि इसके संचालन का खर्च बहुत कम है और इसकी बैटरी को चार्ज करने में भी औसतन दस रुपये का खर्च आता है। उसके मुताबिक एक चार्ज में यह करीब 110 किलोमीटर तक की दूरी तय कर लेती है।

खुद आनंद महिंद्रा ने लिखा है कि इसकी डिजाइन में कुछ और फेरबदल किये जाने पर यह दुनिया का ध्यान आकृष्ट करने में कामयाब होगा। आनंद महिंद्रा के इस बयान को इसलिए भी गंभीरता से लिया गया है क्योंकि वह खुद देश की अन्यतम प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा के मालिक हैं।

वैसे सोशल मीडिया में उनकी लोकप्रियता उनके उद्योगपति होने की वजह से नहीं बल्कि रोचक सूचनाओँ और मन को भाने वाली टिप्पणियों की वजह से होता है। इस वीडियो को जारी करते हुए श्री महिंद्रा ने अपनी ही कंपनी के मुख्य डिजाइनर प्रताप बोस को भी टैग किया है। जिसमें श्री  बोस से इस पर दिमाग लगाकर आवश्यक संशोधन करने की बात कही गयी है।

उनका अपना अनुमान है कि डिजाइन में मामूली सुधार के बाद यह गाड़ी यूरोप के पर्यटन केंद्रों के लिए अत्यंत लोकप्रिय वाहन साबित हो सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.