Breaking News in Hindi

एक साथ मीडिया के सामने आये गहलोत और पायलट

  • भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी में जुटे हैं सभी

  • राहुल ने दोनों को पार्टी का एसेट बताया है

  • राजस्थान में यात्रा को जबर्दस्त सफलता का दावा

राष्ट्रीय खबर

नई दिल्‍ली :  कभी अपने ही सहयोगी तथा उप मुख्यमंत्री के लिए गद्दार शब्द का इस्तेमाल करने वाले राजस्थान के मुख्यमंत्री ने अपने तेवर बदल लिये हैं। आज दोनों ने पार्टी के नेता केसी वेणुगोपाल को बीच में रखते हुए मीडिया के सामने अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया। वैसे यह एकजुटता कितने दिनों तक एकजुट रह पायेगी, इस पर अभी संदेह की गुंजाइश बनी हुई है। एक प्रेस कांफ्रेंस में यह दोनों परस्पर विरोधी नेता एक साथ नजर आए। दोनों नेताओं ने पार्टी नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बारे में बातचीत की। राहुल की भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर को राजस्‍थान में प्रवेश करेगी।

राजस्‍थान के जयपुर शहर में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए एक-दूसरे के बगल में खड़े इन दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्‍थान में बड़ी सफलता हासिल करेगी। यात्रा 4 दिसंबर को प्रदेश में प्रवेश करेगी। सीएम गहलोत ने कहा कि हमारे लिए पार्टी सर्वोच्‍च है। हम चाहते हैं कि पार्टी आगे बढ़े और अपना गौरव हासिल करे।” उन्‍होंने कहा कि देश में खौफ का माहौल है और यह एक बड़ी चुनौती है लेकिन यात्रा की सफलता ने दिखाया है कि लोगों ने राहुल गांधी द्वारा उठाए गए मुद्दों का पूरी तरह से समर्थन किया है।

सचिन पायलट ने इस अवसर पर कहा कि राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा का राजस्‍थान में पूरे जोश और ऊर्जा के साथ स्‍वागत किया जाएगा। वैसे समझा जाता है कि पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दोनों को साफ शब्दों में पार्टी नेतृत्व की सोच से अवगत करा दिया है। अपुष्ट जानकारी के मुताबिक श्री वेणुगोपाल ने यह साफ साफ कहा है कि इससे आगे बयानबाजी होने पर पार्टी संबंधित नेता पर सीधी कार्रवाई करेगी, इसमें पार्टी और पद से निष्कासन शामिल है। याद दिला दें कि इससे पहले भी इस विवाद को सुलझाने दो नेता जब जयपुर गये थे तो भारी विवाद हो गया था।

उस घटना के बाद ही अशोक गहलोत पर कार्रवाई नहीं होने के विरोध में अजय माकन ने अपने पद से इस्तीफा सौंप दिया है। दूसरी तरफ गहलोत गुट के विधायकों ने साफ तौर पर माकन के खिलाफ आरोप लगा दिया था कि वह पक्षपात करने की तैयारी के साथ ही जयपुर में विधायकों से मिलने आये थे।

गौरतलब है कि एक चैनल को दिए गए अशोक गहलोत के सचिन पायलट को लेकर तल्‍ख कमेंट्स और इसके जवाब में पायलट की प्रतिक्रिया के बाद राजस्‍थान के सीएम ने पिछले कुछ दिनों में अपने तेवरों में कुछ नरमी के संकेत दिए हैं। राहुल गांधी द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को पार्टी के ‘एसेट्स’ (धरोहर) कहे जाने के एक दिन बाद मंगलवार को सीएम गहलोत ने कहा कि गांधी के कहने के बाद कुछ भी कहने की गुंजाइश नहीं है।

राहुल के गहलोत-पायलट पर दिए गए बयान में बारे में पूछे जाने पर गहलोत ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा ‘‘राहुल गांधी हम सबके नेता है। जब उन्‍होंने (राहुल गांधी ने) कहा है कि एसेट्स (धरोहर) है तो फिर एसेट्स है। फिर चर्चा किस बात की।”

उन्होंने कहा था ‘‘ हमारी पार्टी की सबसे बड़ी खूबी यही है। आजादी से पहले और आजादी के बाद, जो नंबर एक नेता होता है उनके अनुशासन में पार्टी चलती हैं। हमारे यहां राहुल गांधी के कहने के बाद कोई गुंजाइश नहीं रहती।”गहलोत ने कहा कि सभी नेता भारत जोड़ो यात्रा को राज्य में एक साथ मिलकर सफल बनाएंगे।

गौरतलब है कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सत्ता की खींचतान के बीच राहुल गांधी ने सोमवार को इंदौर में कहा था कि दोनों नेता पार्टी के लिए एसेट्स (धरोहर) हैं।गहलोत ने पिछले सप्‍ताह एक इंटरव्‍यू में कहा था कि पायलट एक ‘गद्दार’ (देशद्रोही) हैं, जो उनकी जगह नहीं ले सकते क्योंकि उन्होंने 2020 में कांग्रेस के खिलाफ विद्रोह किया था और राज्य सरकार को गिराने की कोशिश की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.