Breaking News in Hindi

गुजरात में भाजपा का एकमात्र भरोसा नरेंद्र मोदी

  • तीनों पूर्व सीएम का नाम प्रचार में नहीं

  • अमित शाह की भी नहीं हो रही कोई चर्चा

  • नया नारा हीरा बेन ने देश को एक हीरा दिया है

राष्ट्रीय खबर

अहमदाबादः गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के हाथ में तुरुप का इक्का अकेले नरेंद्र मोदी ही हैं। इस बार भी चुनाव प्रचार में किसी अन्य नेता की कोई चर्चा नहीं हो रही है। यहां तक कि पार्टी के अंदर चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह भी प्रचार की सुर्खियों से लगभग गायब हैं।

फिर भी भाजपा यह मानती है कि नरेंद्र भाई मोदी उनके साथ हैं तो चुनाव जीत लेना कोई बड़ी बात नहीं है। वह इस चुनाव में भी पार्टी का एकमात्र चेहरा बने हुए हैं। नरेंद्र मोदी के गुजरात से दिल्ली में प्रधानमंत्री बनकर जान के बाद राज्य ने तीन और मुख्यमंत्रियो को देखा है। इसके बाद भी किसी दूसरे नेता के भरोसे भाजपा का चुनाव प्रचार नहीं चल रहा है। असली नाम नरेंद्र मोदी का ही चल रहा है।

इस बार के चुनाव में भाजपा की चुनौतियां कुछ कम नहीं हैं। पहली बार भाजपा के हिंदू मुसलमान और समान सिविल कोड का पत्ता भी उतना असर नहीं दिखा रहा है जितना मध्यप्रदेश से राहुल गांधी की बेरोजगार, महंगाई और अन्य विषय हावी हो रहे हैं। आम लोग इन मुद्दों को महत्वपूर्ण तो मानते हैं फिर भी उनका पलड़ा आज भी नरेंद्र मोदी के पक्ष मे ही झूका है। कुछ अन्य नेताओं के नामों की चर्चा बीच में हुई थी लेकिन जैसे जैसे चुनावी समर तेज हो रहा है, भाजपा खेमा से दूसरे सारे नाम गायब हो चुके हैं।

नरेंद्र मोदी के नाम का असर पहली बार वोट डालने वालों पर भी समान रुप से है। गुजरात विश्वविद्यालय के बगल में सेठ दामोदर स्कूल ऑफ कॉमर्स के रास्ते पर कई खाने की दुकानें हैं, जहां कॉलेज के छात्रों की भीड़ रहती है।  वहां के अधिकांश छात्र और छात्राएं भी मानती हैं कि नरेंद्र मोदी यहां के लिए बिल्कुल दूसरे व्यक्ति हैं और अपना आदमी होने की वजह से उनके प्रति प्यार होना स्वाभाविक है।

मोदी के दिल्ली जाने के बाद यहां आनंदीबेन पटेल सीएम बनी थी। अमित शाह के साथ तनातनी की वजह से उन्हें हटना पड़ा। 2017 के चुनाव से पहले विजय रुपाणी को सीएम बनाया गया लेकिन 2021 में उन्हें बदलकर भूपेंद्र पटेल को गद्दी सौंपी गयी। इनमें से कोई भी अब चर्चा में नहीं है जबकि आनंदीबेन की सीट से इस बार भूपेंद्र चुनाव लड़ रहे हैं, जिन्हें भाजपा ने सीएम प्रत्याशी घोषित कर रखा है। भाजपा ने यहां नये नारे के साथ मोदी की जनप्रियता का लाभ उठाया है। यह कहा जा रहा है कि हीरा बेन (नरेंद्र मोदी की मां) ने गुजरात और देश को एक हीरा दिया है। जिसकी वजह से पूरे गुजरात का सम्मान बढ़ा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.