Breaking News in Hindi

यूपी का ड्रग माफिया देवेंद्र आहुजा को पकड़ लायी मालदा पुलिस

  • टीएमसी का आरोप भाजपा से जुड़ा है वह

  • आगरा में छापा मारकर किया गिरफ्तार

  • कई अपराधियों से मिली थी उसकी जानकारी

राष्ट्रीय खबर

मालदाः उत्तरप्रदेश में मादक तस्करी के सबसे बड़े मास्टर माइंड के तौर पर पहचाने गये अपराधी को पश्चिम बंगाल पुलिस मालदा ले आयी है। स्थानीय कालियाचक थाना पुलिस ने कल शाम उसे अदालत में पेश किया था। अदालत ने पुलिस के अनुरोध को स्वीकार करते हुए उसे पुलिस रिमांड में देने का निर्देश दिया है।

अदालत परिसर में भी देवेंद्र आहुजा ने पत्रकारों के सवालों का उत्तर नहीं दिया। वह चेहरा बचाता हुआ पुलिस के साथ आगे बढ़ गया। दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि गिरफ्तार किया गया यह मादक तस्कर दरअसल भाजपा के श्रमिक संगठन से जुड़ा हुआ है, जिसे पुलिस ने आगरा में छापा मारकर गिरफ्तार किया है। टीएमसी के मुताबिक उसे स्थानीय लोग चिंटू नाम से अधिक जानते हैं।

जिला टीएमसी अध्यक्ष और विधायक अब्दुर रहीम बक्शी ने कहा कि पुलिस ने बहुत अच्छा काम किया है। ऐसे तस्कर दूसरे राज्यों से आकर स्थानीय लोगों को पैसे का लालच देकर बांग्लादेश के मादक पदार्थों की तस्करी कराते हैं। पुलिस के मुताबिक हाल के दिनों में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में कई लोगों के पकड़े जाने के बाद ही देवेंद्र आहुजा के नाम का खुलासा हुआ था। राज्य पुलिस के टास्क फोर्स को भी इस तस्कर के बारे में अलग से जानकारी मिलने के बाद जिला पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी थी।

गत अक्टूबर माह में फिर से कुछ तस्करों को गिरफ्तार किये जाने के बाद देवेंद्र आहुजा के नाम के साथ साथ उसके ठिकाने के बारे में भी जानकारी मिली थी। इसी सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस की एक टीम को आगरा भेजा गया था। वहां कई दिनों तक निगरानी करने के बाद उसे स्थानीय पुलिस के सहयोग से पकड़ लिया गया। वहां की अदालत में पेश करने के बाद बंगाल पुलिस ने उसके कस्टडी वारंट के सहारे उसे यहां पहुंचाया है। यहां अभी उससे पूछताछ जारी है। अदालत ने उसे छह दिनों के लिए पुलिस रिमांड में रखने की अनुमति दी है। इसके बाद गुप्तचर विभाग के वरीय अधिकारी भी गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के लिए यहां पहुंचे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.