Breaking News in Hindi

रूसी हमले में पंद्रह लोगों की मौत 35 घायल

कियेबः रूस की सेना की तरफ से मिसाइलों का हमला जारी है। इस क्रम में अब तक 15 लोगों के मारे जाने तथा 35 लोगों के घायल होने की सूचना है। इन हमलों के दायरे में आये यूक्रेन के शहरों के नागरिकों का पलायन हो रहा है क्योंकि लगातार गोलों की बारिश से इन इलाकों में न्यूनतम सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है।

इस बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने लगातार प्रयास कर करीब 75 प्रतिशत बिजली की मांग पूरे करने लायक स्थिति बना ली है। इसके बाद भी कड़ाके की ठंड में बिजली का नहीं होना लोगों को नये किस्म की परेशानी में डाल चुका है। शनिवार को यहां होलडोमोर की 90वी बरसी मनायी गयी। यूक्रेन के लोगों का मानना है कि उस दौरान सोवियत नेता जोसफ स्टालिन की वजह से लाखों यूक्रेनी नागरिक मारे गये थे। क्योंकि इलाके में कृत्रिम अकाल पैदा किया गया था।

यूक्रेन की तरफ से आरोप लगाया गया है कि दरअसल बिजली और भोजन को ही रूसी सेना ने यूक्रेन की जनता के खिलाफ हथियार बना लिया है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति के कार्यालय के प्रमुख आंदिराया येरमाक ने कहा है कि रूसी हमले के बाद नौ यूक्रेन के सैनिक और तीन नागरिक लापता बताये गये हैं। इस बीच रूस ने डिनिप्रो के इलाके में जोरदार हमला किया गया है। इस दौरान रूस की तरफ से रॉकेट छोड़े गये थे।

इस वजह से एक अस्पताल को भी खाली कराना पड़ा है। यूक्रेन के डिप्टी मिनिस्टर फारिड साफारोव ने कहा कि खेरसोन के इलाके में तीस बड़ी आबादी वाले इलाकों में बिजली बहाल कर दी गयी है। इसके बाद भी अब यूक्रेन के उन इलाकों में भी रूसी हमला होने लगा है जो इससे पहले रूसी हमले से बचे हुए थे। इन हमलों से आधारभूत संरचनाओँ को नुकसान पहुंचा है। इसी कारण सुविधाओँ के अभाव में लोगों को मजबूरी में अपना घर छोड़कर दूसरे स्थानों पर जाना पड़ा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.