Breaking News in Hindi

कोरोना से चीन की हालत फिर बिगड़ने लगी है

बीजिंगः चीन के कई इलाके फिर से कोरोना की चपेट में आ गये हैं। मिली जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक दौर के बाद यह कोरोना के प्रसार का सबसे बड़ा मामला है। इसमें एक दिन में 31 हजार से अधिक नये कोरोना रोगी पाये गये हैं। इसकी वजह से कई इलाकों में फिर से लॉकडाउन लगाना पड़ा है। इस लॉकडाउन की वजह से भी आम जनता में भारी असंतोष व्याप्त है। कई इलाकों में लोगों ने इसका विरोध भी किया है। जिसके परिणामस्वरुप पुलिस और सेना के जवानों से ऐसे प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है।

देश के स्वास्थ्य कमिशन ने इतने सारे कोरोना रोगियों के होने की पुष्टि की है। चौबीस घंटे में इतने सारे रोगियों के पाये जाने से यह माना जा रहा है कि देश में फिर से हर इलाके में कोरोना फैलता चला जा रहा है। लॉकडाउन और अधिक जांच की पद्धति पर चीन की सरकार के काम करने के बाद भी ऐसा क्यों हो रहा है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। दूसरी तरफ लोग बार बार के लॉकडाउन को लेकर इसलिए नाराज हैं क्योंकि इससे उनका रोजी रोजगार को जबर्दस्त नुकसान हो रहा है।

एक प्रांत में कोरोना रोगी पाये जाने के बाद वहां ऐसा नियम लागू किया गया था। सख्ती से इस नियम का पालन होने के बाद भी देश के दूसरे इलाकों में देश के दूसरे इलाके में यह महामारी फिर से कैसे फैल गयी, यह बड़ा सवाल बन गया है। हाल के दिनों में चीन की सरकार ने संभावित संक्रमण वाले लोगों के बाहर से आने पर क्वारेंटीन की समय सीमा को घटाकर आठ दिन का कर दिया था। अब फिर से महामारी फैलने की वजह से सारे पुराने नियम लागू कर दिये गये हैं। इसकी वजह से दूसरे इलाकों तक अपने काम के सिलसिले में गये लोग भी वहां फंस गये हैं।

अचानक से इतने सारे रोगी मिलने की वजह से स्कूल, कॉलेज, दुकान और मनोरंजन स्थल भी बंद कर दिये गये हैं। लोगों को जहां तक संभव हो घरों के अंदर रहने का फरमान सुनाया गया है। देश के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक केंद्र शंघाई में यह फरमान लागू किया गया है कि बाहर से आने वालों को अगले पांच दिनों तक किसी रेस्त्रां में जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। यह संभावित बाहरी संक्रमण को फैलने से रोकने का उपाय बताया गया है। लेकिन आम लोग बार बार के लॉकडाउन से भी फायदा नहीं होने की वजह से इस सरकारी नियम का विरोध करने लगे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.