Breaking News in Hindi

टैक्सी से बैंक गया और बैंक लूटकर उसी टैक्सी से लौटा व्यक्ति

मिशिगनः यहां की एक घटना ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है। मामले का पुलिस ने भी पूरी तरह खुलासा अब तक नहीं किया है। सिर्फ पता चला है कि किराये पर एक टैक्सी लेकर बैंक गये एक व्यक्ति ने ही बैंक लूट लिया था।

मजेदार बात यह है कि वह जिस टैक्सी से वहां गया था, उस टैक्सी चालक को वहां रूकने की जानकारी देकर ही वह बैंक के अंदर गया। अपने ग्राहक से मिले निर्देश के अनुसार टैक्सी चालक वहीं उनके लौटने की प्रतीक्षा करने लगा था। बैंक से बाहर निकलने के बाद व्यक्ति फिर से उसी गाड़ी पर सवार हुआ और चालक को किसी खास स्थान पर चलने का निर्देश दिया।

पुलिस ने बताया कि 42 वर्षीय जेसन क्रिस्टमस नामक व्यक्ति ने एप के जरिए टैक्सी बुक किया था। बैंक के बाहर टैक्सी चालक को वह यह बताकर गया था कि वह बैंक का काम निपटाकर लौट रहा है। टैक्सी चालक को अपने ग्राहक की करतूत का पता तब चला जब बीच रास्ते में पुलिस ने उसकी गाड़ी को रोक दिया।

पता चला है कि टैक्सी से उतरकर बैंक में प्रवेश करने के पहले उस व्यक्ति ने मुखौटा लगा लिया था। हथियार के बल पर बैंक लूट लेने के  बाद वह बाहर निकलने के पहले मुखौटा उतारकर टैक्सी में वापस लौटा था। इस बीच बैंक डकैती का एलार्म किसी ने बजा दिया था, जिस पर पुलिस वहां पहुंची थी। सीसीटीवी फुटेज देखकर मामले का पता चला।

बीच रास्ते में उस टैक्सी को जब रोका गया तो बैंक डकैती डालने वाला व्यक्ति अपने घर लौट रहा था। पुलिस  से इस पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद टैक्सी चालक भी हतप्रभ रह गया। उसके मुताबिक उसकी टैक्सी पर सवार होने वाला बैंक के अंदर गया था। गाड़ी में बैठकर उसकी प्रतीक्षा करते वक्त उसने यही सोचा था कि वह बैंक के अंदर अपना कोई काम निपटाने गया है।

बाहर  निकलने के बाद भी वह बड़े आराम से टैक्सी पर सवार हो गया। इस बीच टैक्सी चालक को इस बात का एहसास भी नहीं हो पाया कि उसकी टैक्सी पर सवार व्यक्ति अभी अभी बैंक लूटकर बाहर निकला है। वैसे पुलिस अभी मामले की छानबीन कर रही है। लोग भी इस घटना को जानकर हैरान है। अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उसने ऐसा क्यों किया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.