Breaking News in Hindi

भगवान बिरसा को श्रद्धांजलि देने उलियातू पहुंची राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू

  • 247 योजनाओं का शिलान्यास किया गया

  • 205 योजनाओं का उद्घाटन संपन्न हुआ

  • 25 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण हुआ

रांचीः माननीया राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल माननीय श्री रमेश बैस, मुख्यमंत्री माननीय श्री हेमन्त सोरेन , जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री माननीय श्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री माननीया श्रीमती अन्नपूर्णा देवी और राज्य की महिला, बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री माननीया श्रीमती जोबा मांझी  ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर उनके जन्म स्थली उलीहातू,  खूंटी में  भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।  इस अवसर पर माननीया राष्ट्रपति ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के वंशजों से मुलाकात की।

खूंटी के कर्रा में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सुदूर क्षेत्र में लोगों को कैसे योजना का लाभ मिले। इसको लेकर सरकार चिंतित थी। पूर्व की सरकारों में लोगों को जरूरतमंदों को योजना का लाभ नहीं मिला। लेकिन आपकी सरकार ने योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है, जिसका प्रतिफल है कि सरकार आपकी योजनाओं को लेकर आपके द्वार पहुंच रही है। गांव गांव पदाधिकारी पहुंच रहें हैं, और आपको योजनाओं का लाभ मिल रहा है। ये बातें मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कही। मुख्यमंत्री खूंटी के कर्रा में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा जरूरतमंद आगे आकर योजनाओं का लाभ लें। योजनाएं यहां के लोगों के अनुरूप बनाई गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा खूंटी वीर भूमि है। यहां हक अधिकार को लेकर आंदोलन हुए थे। पूर्व की सरकार में पत्थलगड़ी के खिलाफ दर्ज मामलों को आपकी सरकार ने वापस लिया है। राज्य सरकार राज्यकर्मियों को लेकर भी निर्णय लिया है। उनके वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया गया। पुलिसकर्मियों के लिए भी निर्णय लिए गए। सरकार जल्द सहायक पुलिसकर्मियों के लिए भी सम्मानजनक रास्ता निकालने का प्रयास कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.