Breaking News in Hindi

कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र बढ़ायी जा सकती है

  • इससे पेंशन में भी बढ़ोत्तरी होगी

  • प्रस्ताव मोदी के पास भेजा गया है

  • अग्निवीर योजना का फिर क्या होगा

राष्ट्रीय खबर

नईदिल्लीः केंद्र सरकार अंदरखाने में सरकारी कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला लेने पर विचार कर रही है। अंदरखाने से मिली जानकारी के मुताबिक सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ायी जा सकती है। इस बारे में पहले से भी कई विशेषज्ञों ने ब्रिटिश जमाने के नियम को बदलने की वकालत की थी। अब सूचना है कि इसके साथ ही पूरे देश के लिए एक समान पेंशन योजना भी लागू करने पर विचार चल रहा है। इससे सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन में अधिक लाभ मिलेगा।

केंद्र सरकार के पास इस बारे में इकोनॉमिक एडवाइजरी कमेटी ने अपना प्रस्ताव दिया है। इसमें सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु को बढ़ाने की सिफारिश सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भेजी गयी है। समान पेंशन योजना में सभी को कमसे कम दो हजार रुपये की पेंशन देने पर विचार चल रहा है। आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ इन दोनों फैसलों के लागू होने के आर्थिक पहलुओँ की जांच कर रहे हैं।

यह तय है कि इन दोनों के लागू होने पर केंद्र सरकार पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ आयेगा। कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने के साथ साथ स्कील डेवलपमेंट पर भी विचार किया जा रहा है। यह योजना पचास वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारियों पर लागू होगी ताकि उनका बेहतर इस्तेमाल किया जा सके। वैसे इन प्रस्तावों को लागू करने के लिए सरकार को नीति बनानी पड़ेगी। इसके साथ ही केंद्र के अलावा राज्य सरकारों को भी इसमें सहमति देना पड़ेगा। उसके बिना स्कील डेवलपमेंट की योजना को अमल में नहीं लिया जा सकता है।

देश में वर्ष 2050 तक करीब 32 करोड़ सीनियर सिटीजन होने की वजह से इन मानव संसाधन का भी देश के विकास में उपयोग करने पर विचार किया जा रहा है। लेकिन विशेषज्ञों ने इस बात पर भी सवाल उठाये हैं कि अगर यह फैसला लागू किया जाता है तो सेना की अग्निवीर योजना का क्या होगा, जिसमें सिर्फ चार साल की नौकरी और पेंशन नहीं होने का एलान हाल ही में किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.