Breaking News in Hindi

डरी हुई सीबीआई ने तुरंत मदद की गुहार लगायी

राष्ट्रीय खबर

कोलकाताः कोलकाता सीबीआई कार्यालय में डर का माहौल है। इसी क्रम में यहां के सीबाआई दफ्तर ने मच्छरों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए आपातकालीन इंतजाम करने का पत्र भेजा था। यहां के विधाननगर नगर निगम को पत्र लिखकर इस संबंध में इंतजाम करने का अनुरोध किया गया था।

पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों में तेजी से फैल रहे डेंगू को भी इसका एक कारण बना जा रहा है। राज्य में हर रोज हजार से अधिक डेंगू के मरीज मिलने लगे हैं। वैसे सीबीआई का पत्र आने के तुरंत बाद नगर निगम ने कार्रवाई की है। सीबीआई का यह पत्र नगर निगम के चेयरमैन सव्यसाची दत्ता को भेजा गया है।

इसमें बताया गया है कि सीजीओ परिसर स्थिति सीबीआई कार्यालय में मच्छरों का आतंक बहुत बढ़ गया है। दरअसल इस सॉल्टलेक इलाके में भी डेंगू फैल जाने के बाद ही सीबीआई ने यह चिट्ठी लिखी है। इस पत्र के आने के बाद नगर निगम की तरफ से त्वरित इंतजाम भी किया गया है।

खुद चेयरमैन श्री दत्ता ने मीडियो को बताया कि सीबीआई की स्पेशल क्राइम कार्यालय से पत्र आया था। इस पत्र के आने के  बाद मामले की गंभीरता को समझते हुए वहां से मच्छर भगाने का अभियान चलाया गया है। नगर निगम ने अन्य इलाकों की तरह यहां भी फॉगिंग मशीन चलाकर मच्छरों को खत्म करने का काम किया है। श्री दत्ता के मुताबिक सीबीआई का यह पत्र नौ नवंबर को पहुंचा था।

आज यह काम पूरा होने के बाद खुद सीबीआई ने काम पूरा होने की जानकारी भी दी है। वैसे इसके बाद भी डेंगू का प्रभाव कम करने का कोई इंतजाम नगर निगम के पास नहीं है। इससे बचाव के लिए संबंधित लोगों को खुद ही बचाव करना पड़ेगा। वैसे उन्हें उम्मीद है कि तापमान और गिरने केबाद मच्छरों का यह आतंक अपने आप ही कम हो जाएगा। इस बीच फॉगिंग मशीन के सहारे मच्छरों को नियंत्रित करने का काम युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.