Breaking News in Hindi

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का बयान हैरान करने वाला

पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का बयान पूरे पाकिस्तान को हैरान करता हुआ दुनिया के लिए चुटकुला बन गया है। इस एक बयान का चूंकि वीडियो मौजूद है, इसलिए इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने ऐसी बात नहीं कही। वह एक जलसे में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर आरोप लगाने के क्रम में यह भी कह गये कि पोस्टमार्टम कहां हुआ।

किसी देश के प्रधानमंत्री को अगर पोस्टमार्टम के मतलब नहीं पता हो तो वह जगहंसाई का पात्र बनेगा, इसमें संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है। वैसे इसके बीच आक्रमण ही बेहतर बचाव की तरकीब आजमाते हुए शरीफ की पार्टी तथा सहयोगियों ने इस हमले पर अलग अलग ढंग से सवाल उठाये हैं। इस दौरान यह साफ होता जा रहा है कि आर्थिक मोर्चे पर परेशान पाकिस्तान में अब सर्दी की दस्तक के बीच सियासी पारा गरमा गया है। पूर्व पीएम इमरान खान पर हमले के बाद राजनीतिक घटनाक्रम बदल रहा है। पाकिस्तानी सेना अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है।

ये पहली बार है जब पाक सेना को अपना बचाव करना पड़ रहा है। पीएम शहबाज शरीफ सियासी रूप से घिरने के बाद सेना की गोद में जा बैठे हैं। वुडरो विल्सन सेंटर (एशिया) के उपनिदेशक माइकल कुगेलमैन ने कहा कि सियासी तौर पाकिस्तान बारूद के ढेर पर है। कभी भी धमाका हो सकता है। इस बीच इमरान खान ने मंगलवार से इस्लामाबाद के लिए लॉन्ग मार्च फिर शुरू करने का एलान किया है। वे एक पखवाड़े बाद व्यक्तिगत रूप से इससे जुड़ेंगे।

इमरान को रविवार को अस्पताल से छुट्‌टी मिल गई। अपने ऊपर हमले के बाद इमरान खान पीएम, मंत्री और मेजर जनरल नसीर के खिलाफ एफआईआर पर अड़े हुए हैं। पंजाब में इमरान खान के गठबंधन वाली सरकार है, लेकिन पंजाब के सीएम परवेज इलाही, मेजर जनरल नसीर पर केस दर्ज करने को तैयार नहीं हैं। इस बीच, इमरान के दबाव में इलाही FIR दर्ज करने को राजी तो हुए, लेकिन इस बात पर पंजाब के आईजी सक्कर ने इस्तीफा दे दिया।

दूसरी तरफ शाहबाज सरकार में सहयोगी जेयूआई के मौलाना फजल ने इमरान खान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि एक्टिंग करने में तो इमरान ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और सलमान को भी पीछे छोड़ दिया है। फजल ने दावा किया कि इमरान को कोई गोली नहीं लगी। इमरान ने खुद पर हमले के नाम पर देश को आग में झोंक दिया है।

इमरान की पार्टी पीटीआई ने हमले का दोषी पीएम शहबाज, उनके मंत्री सनाउल्ला और मेजर जनरल फैसल नसीर को बताया है। पीटीआई के प्रवक्ता असद उमर ने कहा कि तीनों ही आरोपियों के पास हमले की जानकारी पहले से ही थी। इन तीनों को पद से हटाया जाए। इन्हें हटाया नहीं जाता है तो पूरे देश में प्रदर्शन और तेज किए जाएंगे।

घटना का वीडियो सामने होने की वजह से कई बातें साफ हैं। इमरान खान का मार्च पंजाब के वजीराबाद इलाके में पहुंचा था। इमरान जिस कंटेनर पर मौजूद थे। उसके करीब फायरिंग हुई। पीटीआई नेता इमरान इस्माइल ने बताया कि इमरान खान के पैर में तीन से चार बार गोली मारी गई है। जब हमला हुआ तो वह इमरान के बगल में थे। उन्होंने बताया कि हमलावर ने एके 47 से फायरिंग की और वह कंटेनर के बिल्कुल करीब था। दूसरी तरफ वीडियो में किसी शख्स को पिस्तौल हाथ में लेकर गोलियां दागते हुए देखा जा सकता है।

वैसे यह वीडियो उतना साफ भी नहीं है। पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्ला खान ने इमरान को यह साबित करने की चुनौती दी है कि उनके पांव में चार गोलियां लगी हैं। राणा सनाउल्ला ने कहा कि अगर इमरान अपनी बात साबित करने में कामयाब रहे तो वह हमेशा के लिए राजनीति छोड़ देंगे।

फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य नेता घायल हो गए। राणा सनाउल्ला ने कहा कि सरकार पीटीआई नेता पर हुए हमले की जांच का हिस्सा बनने के लिए तैयार है। इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि एक निष्पक्ष मेडिकल बोर्ड के द्वारा इस बात की जांच और सत्यापन होना चाहिए कि उन्हें चार गोलियां लगी हैं या नहीं।

इन परस्पर विरोधी बयानों के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री द्वारा पोस्टमार्टम की बात कहना हंसी का विषय बन गया है। यह सभी जानते हैं कि पोस्टमार्टम तब होता है जब किसी की संदिग्ध मौत हो जाती है। अब यह सवाल लाजिमी है कि पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री को इस शब्द का अर्थ पता है अथवा नहीं। आम तौर पर किसी भी सामान्य समझ के व्यक्ति को इसका अर्थ अच्छी तरह पता होता है। फिर भी अगर किसी देश का प्रधानमंत्री सार्वजनिक तौर पर यह बात कह रहा है तो उसके सामान्य ज्ञान को लेकर सवाल उठना स्वाभाविक है। शायद चीन को भी पाकिस्तान में किसी ऐसे ही प्रधानमंत्री की जरूरत है, यह चर्चा पश्चिमी देशों में होने लगी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.